जमुई: वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें एसआई सहित दो जवान घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम जमुई-खैरा में मेन रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक सफेद कलर के कार पर शक होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन कार ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय भागने लगा. उसका पीछा करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने उसे 1 तालाब के नजदीक पकड़ लिया. उसके बाद वहां कुछ स्थानीय युवक जमा हो गए और पुलिस के साथ ही मारपीट करने लगे. इस घटना में सिपाही नीरज कुमार और एसआई दिलदार अंसारी घायल हो गए.
हालांकि इस घटना के बाद बोधवन तालाब चौक के पास घंटों जाम लग गया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने के अवर निरीक्षक पप्पू पासवान मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया. साथ ही पुलिस कार चालक को अपने हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.