ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: बढ़ते संक्रमण के चलते 2 क्वारंटाइन कैम्प बनाये गए - jamui news

कोरोना संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए 2 क्वारंटाइन कैम्प स्थापित किये गये हैं.

jamui
जमुई जिले में दो क्वारन्टीन कैम्प बनाए गए
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:20 AM IST

जमुई: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले के अधिकारी काफी सतर्क हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो क्वारंटाइन कैम्प बनाये गए हैं. जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार यह कदम उठाया गया है.

  • अनुमंडल स्तरीय क्वारंटाइन कैम्प की व्यवस्था व संचालन हेतु प्रभारी पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. इस क्वारंटाइन कैम्प में नियंत्रण कक्ष का संचालन 24 घंटे होगा.
  • नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मियों के द्वारा विभिन्न राज्यों / जिलों से लौटने वाले श्रमिकों एवं अन्य लोगों के क्वारंटाइन कैम्प में आगमन के समय उनका पंजीकरण होगा एवं प्रस्थान के समय भी एन्ट्री होगी. प्रभारी पदाधिकारियों के माध्यम से दैनिक प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा.
  • स्थापित अनुमंडल स्तरीय क्वारंटाइन कैम्प में चिकित्सीय सुविधा सिविल सर्जन, जमुई एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जमुई के द्वारा पालीवार चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति और तत्संबंधी आदेश दिये गये हैं.
  • चिकित्सक दल के द्वारा क्वारंटाइन कैम्प में आये श्रमिकों की जांच की जाएगी और उक्त क्रम में यदि किसी भी व्यक्ति में कोविड -19 संक्रमण का लक्षण पाया जाता है तो उसे Isolation Centre में भेज दिया जाएगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप आगे की कार्रवाई की जाएगी.
  • क्वारंटाइन कैम्प की सुरक्षा के दृष्टिकोण से CCTV कैमरा जो अंचलाधिकारी जमुई और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा.
  • क्वारंटाइन कैम्प में पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल जमुई को निर्देशित किया गया है और उनके नेतृत्व में समुचित व्यवस्था की देख-रेख करने हेतु एक दल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
  • क्वारंटाइन कैम्प में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, बिजली आपूर्ति प्रमंडल को दिया गया है और समुचित बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए एक टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
  • कोविड -19 संक्रमण के बचाव के उद्देश्य से स्थापित अनुमंडलीय स्तरीय क्वारंटाइन कैम्प को प्रतिदिन साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन और देख-रेख में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया गया है.
  • कैम्प में आने वाले व्यक्तियों और कैम्प में प्रतिनियुक्त कर्मी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए Physical distancing , मास्क एवं अन्य स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा. साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा.

जमुई: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले के अधिकारी काफी सतर्क हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो क्वारंटाइन कैम्प बनाये गए हैं. जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार यह कदम उठाया गया है.

  • अनुमंडल स्तरीय क्वारंटाइन कैम्प की व्यवस्था व संचालन हेतु प्रभारी पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. इस क्वारंटाइन कैम्प में नियंत्रण कक्ष का संचालन 24 घंटे होगा.
  • नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मियों के द्वारा विभिन्न राज्यों / जिलों से लौटने वाले श्रमिकों एवं अन्य लोगों के क्वारंटाइन कैम्प में आगमन के समय उनका पंजीकरण होगा एवं प्रस्थान के समय भी एन्ट्री होगी. प्रभारी पदाधिकारियों के माध्यम से दैनिक प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा.
  • स्थापित अनुमंडल स्तरीय क्वारंटाइन कैम्प में चिकित्सीय सुविधा सिविल सर्जन, जमुई एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जमुई के द्वारा पालीवार चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति और तत्संबंधी आदेश दिये गये हैं.
  • चिकित्सक दल के द्वारा क्वारंटाइन कैम्प में आये श्रमिकों की जांच की जाएगी और उक्त क्रम में यदि किसी भी व्यक्ति में कोविड -19 संक्रमण का लक्षण पाया जाता है तो उसे Isolation Centre में भेज दिया जाएगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप आगे की कार्रवाई की जाएगी.
  • क्वारंटाइन कैम्प की सुरक्षा के दृष्टिकोण से CCTV कैमरा जो अंचलाधिकारी जमुई और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा.
  • क्वारंटाइन कैम्प में पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल जमुई को निर्देशित किया गया है और उनके नेतृत्व में समुचित व्यवस्था की देख-रेख करने हेतु एक दल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
  • क्वारंटाइन कैम्प में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, बिजली आपूर्ति प्रमंडल को दिया गया है और समुचित बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए एक टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
  • कोविड -19 संक्रमण के बचाव के उद्देश्य से स्थापित अनुमंडलीय स्तरीय क्वारंटाइन कैम्प को प्रतिदिन साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन और देख-रेख में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया गया है.
  • कैम्प में आने वाले व्यक्तियों और कैम्प में प्रतिनियुक्त कर्मी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए Physical distancing , मास्क एवं अन्य स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा. साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा.

ये भी पढ़ें.. NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप

ये भी पढ़ें.. 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

ये भी पढ़ें.. मधेपुरा: स्कूल खुलते ही कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क के दिखे बच्चे

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.