छपरा: बिहार के छपरा (Chapra, Saran) में अमनौर लालापुर सलखुआ पथ अवस्थित भुतहा बाजार के पास सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक युवक मनोरपुर गांव के बिशुन शर्मा का पुत्र विजय कुमार शर्मा बताया जाता है. घटना सोमवार देर शाम की है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंजः भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
परिजनों को दी गई सूचना
युवक एक पड़ोसी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए भेल्दी गया था. अचानक भुतहा बाजार के पास सामने से आ रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
परिजनों में कोहराम
परिजन घायल दोनों युवकों को लेकर अस्पताल जा रहे थे. लेकिन एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
वहीं जमुई में बाइक से ससुराल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक की हालत नाजुक, गंभीर हालत में रेफर
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बताया जाता है कि खैरा प्रखंड के नीमनवादा टोला कुराव निवासी लौंगी चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र गौरव चौधरी सोमवार की देर शाम बाइक से सोनो प्रखंड स्थित अपने ससुराल जा रहे था. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.
गंभीर रूप से घायल
घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सोमवार की देर रात दूसरी घटना सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग के पास घटी. एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: IGIMS से शुरू हुआ नीम हकीम वृक्षारोपण अभियान, 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH Patna) रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत मतासी गांव निवासी प्रकाश राय का 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार सोमवार की देर शाम अपने निजी काम के सिलसिले में सिकंदरा आया हुआ था.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: पिछले 6 महीने में सिकंदराबाद से आए और भेजे गए पार्सल का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
देर रात घर लौटने के दौरान सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.