ETV Bharat / state

जमुई: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 2 लड़कों की मौत, गांव में मातम - death due to drowning in pond

लड़कों को देखने के बजाए डॉक्टर साहब घर कहां है, कैसे हुई घटना, क्या नाम है, आपलोग कौन है जैसे तमाम सवाल करने लगे और बिना हाथ लगाए ही कह दिया कि इनकी 'डेथ' हो चुकी है. ऐसे में परिजनों को ऑटो से शवों को घर ले जाना पड़ा.

तालाब में डुबने से दो लड़कों की मौत
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 12:19 PM IST

जमुई: जिले में नहाने के दौरान दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तालाब टाउन थाना क्षेत्र के लोहरा अडसार गांव में है. इसे इमरती तालाब कहा जाता है. घटना के तुरंत बाद ग्रामीण दोनों लड़कों को तालाब से निकालकर अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में लड़कों की मरने की खबर से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

नहाने के दौरान दो नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
परिजनों का कहना है कि लड़कों को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टर साहब को जांच करने के लिए कहा गया. ऐसे में डॉक्टर पड़ताल करने में लग गए. लड़कों को देखने के बजाए डॉक्टर साहब घर कहां है, कैसे हुई घटना, क्या नाम है, आपलोग कौन हैं जैसे तमाम सवाल करने लगे और बिना हाथ लगाए ही कह दिया कि इनकी 'डेथ' हो चुकी है.

लोहरा अडसार गांव में स्थित इमरती तालाब
Two boys died after drowning in a pond, jamui latest news
ऑटो से शवों को घर ले जाते परिजन

पूरी जानकारी
दोनों नाबालिग लड़कों में से फरहान जो लोहरा अडसार गांव का निवासी था, उसकी उम्र 15 वर्ष थी. वहीं, फैजान अमरथ गांव का निवासी था जिसकी उम्र 14 वर्ष थी. दोनों इमरती तालाब में नहाने के लिए उतरे थे. देर तक नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए. दोनों के डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ कर आए और किसी तरह दोनों को तालाब से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों की मौत हो गई.

Two boys died after drowning in a pond, jamui latest news
लोहरा अडसार गांव में स्थित इमरती तालाब

जमुई: जिले में नहाने के दौरान दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तालाब टाउन थाना क्षेत्र के लोहरा अडसार गांव में है. इसे इमरती तालाब कहा जाता है. घटना के तुरंत बाद ग्रामीण दोनों लड़कों को तालाब से निकालकर अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में लड़कों की मरने की खबर से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

नहाने के दौरान दो नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
परिजनों का कहना है कि लड़कों को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टर साहब को जांच करने के लिए कहा गया. ऐसे में डॉक्टर पड़ताल करने में लग गए. लड़कों को देखने के बजाए डॉक्टर साहब घर कहां है, कैसे हुई घटना, क्या नाम है, आपलोग कौन हैं जैसे तमाम सवाल करने लगे और बिना हाथ लगाए ही कह दिया कि इनकी 'डेथ' हो चुकी है.

लोहरा अडसार गांव में स्थित इमरती तालाब
Two boys died after drowning in a pond, jamui latest news
ऑटो से शवों को घर ले जाते परिजन

पूरी जानकारी
दोनों नाबालिग लड़कों में से फरहान जो लोहरा अडसार गांव का निवासी था, उसकी उम्र 15 वर्ष थी. वहीं, फैजान अमरथ गांव का निवासी था जिसकी उम्र 14 वर्ष थी. दोनों इमरती तालाब में नहाने के लिए उतरे थे. देर तक नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए. दोनों के डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ कर आए और किसी तरह दोनों को तालाब से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों की मौत हो गई.

Two boys died after drowning in a pond, jamui latest news
लोहरा अडसार गांव में स्थित इमरती तालाब
Intro:जमुई " तालाब में नहाने के दौरान दो नाबालिग बालक के डुबने से मौत हो गई है " के बाद गांव में मातमी कोहराम मचा है मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरा गांव का जहां ' इमरती ' तालाब में नहा रहा दो नाबालिग युवक डुबने लगा ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया तालाब से निकालकर दोनों लड़के को अस्पताल पहुंचाया लेकिन देर हो चुकी थी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
वहीं सदर अस्पताल में मृतक लड़के के नाते रिश्तेदार ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जब तालाब से निकालकर लड़के को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर साहब को जांच करने के लिए कहा ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा तो डॉक्टर साहब पड़ताल करने में लगे रहे , कहां धर है , कैसे हुई धटना , क्या नाम है , आपलोग कौन है आदि - आदि बाद में बिना हाथ लगाए ही कह दिया 'डेथ ' हो चुकी है
परिजन को विश्वास नहीं हुआ तो बॉडी को लेकर सदर अस्पताल से निकले शायद प्राइवेट क्लिनिक या धर ले जाना चाह रहे थे लेकिन सदर अस्पताल से एम्बुलेंस भी नहीं मिला मजबूरन भाड़े का ऑटो ( जो तैयार रहता है सदर अस्पताल परिसर के अंदर ऐसी ही परिस्थितियों के लिए ) से ले गए


Body:जमुई " तालाब में नहाने के दौरान दो नाबालिग बालक के डुबने से मौत हो गई है " के बाद गांव में मातमी कोहराम मचा है मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरा गांव का जहां ' इमरती ' तालाब में नहा रहा दो नाबालिग युवक डुबने लगा ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया तालाब से निकालकर दोनों लड़के को अस्पताल पहुंचाया लेकिन देर हो चुकी थी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
वहीं सदर अस्पताल में मृतक लड़के के नाते रिश्तेदार ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जब तालाब से निकालकर लड़के को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर साहब को जांच करने के लिए कहा ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा तो डॉक्टर साहब पड़ताल करने में लगे रहे , कहां धर है , कैसे हुई धटना , क्या नाम है , आपलोग कौन है आदि - आदि बाद में बिना हाथ लगाए ही कह दिया 'डेथ ' हो चुकी है
परिजन को विश्वास नहीं हुआ तो बॉडी को लेकर सदर अस्पताल से निकले शायद प्राइवेट क्लिनिक या धर ले जाना चाह रहे थे लेकिन सदर अस्पताल से एम्बुलेंस भी नहीं मिला मजबूरन भाड़े का ऑटो ( जो तैयार रहता है सदर अस्पताल परिसर के अंदर ऐसी ही परिस्थितियों के लिए ) से ले गए

जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरा गांव में दो नाबालिग लड़के फरहान 15 वर्ष पिता मरहूम शमीम लोहरा गांव और दुसरा फैजान 14 वर्ष जो वैसे तो अमरथ गांव का रहने वाला था लेकिन अपने ननिहाल लोहरा में रह रहा था दोनों लोहरा गांव के बगल में ' इमरती ' तालाब में नहाने के लिए उतरे देर तक नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया डुबने लगा खबर फैलते ही ग्रामीण दौड़े किसी तरह दोनों को तालाब से बाहर निकाला अस्पताल पहुंचाया लेकिन देर हो चुकी थी दोनों की मौत हो गई

बाद में परिजन बॉडी को लोहरा गांव ले गए हादसे के बाद परिवार गांव में कोहराम मचा हुआ है

वाइट ---- परिजन

राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " तालाब में नहाने के दौरान दो नाबालिग बालक के डुबने से मौत हो गई है " के बाद गांव में मातमी कोहराम मचा है मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरा गांव का जहां ' इमरती ' तालाब में नहा रहा दो नाबालिग युवक डुबने लगा ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया तालाब से निकालकर दोनों लड़के को अस्पताल पहुंचाया लेकिन देर हो चुकी थी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
वहीं सदर अस्पताल में मृतक लड़के के नाते रिश्तेदार ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जब तालाब से निकालकर लड़के को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर साहब को जांच करने के लिए कहा ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा तो डॉक्टर साहब पड़ताल करने में लगे रहे , कहां धर है , कैसे हुई धटना , क्या नाम है , आपलोग कौन है आदि - आदि बाद में बिना हाथ लगाए ही कह दिया 'डेथ ' हो चुकी है
परिजन को विश्वास नहीं हुआ तो बॉडी को लेकर सदर अस्पताल से निकले शायद प्राइवेट क्लिनिक या धर ले जाना चाह रहे थे लेकिन सदर अस्पताल से एम्बुलेंस भी नहीं मिला मजबूरन भाड़े का ऑटो ( जो तैयार रहता है सदर अस्पताल परिसर के अंदर ऐसी ही परिस्थितियों के लिए ) से ले गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.