जमुई: बिहार के जमुई रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है. ट्रेक के बीच में युवक-युवती का शव मिला है, जिनकी ट्रेन से कटकर मौत हुई है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों सोमवार दोपहर से ही अपने घर से लापता थे. वहीं मंगलवार की सुबह कुछ स्थानीय लोग सतीघाट दुधीजोर पुल की तरफ टहलने के लिए गए थे, तभी दुधीजोर के पास अप लाइन में एक युवक और एक युवती का शव पड़ा मिला. लोगों ने झाझा आरपीएफ को इसकी सूचना दी. मामला जमुई जसिडीह रेलवेस्टेशन के बीच झाझा जंक्शन से आगे अप रेलवे ट्रेक पर पोल संख्या 365/7 के पास की है.
जमुई में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान : ट्रैक पर शव मिलने से जसिडीह झाझा रेलखंड पर दो घंटे तक कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. वहीं कई ट्रेन झाझा और उसके पहले वाले स्टेशनों पर रूकी रही. हांलाकि घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद शव को रेलवे ट्रेक से हटाया गया और एक बार फिर से ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है. एसआई कुंज बिहारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"रेलवे ट्रैक से युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. दोनों के पास से आधार कार्ड मिला है, जिससे उनकी पहचान हो गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब जांच में ही खुलासा होगा की दोनों की मौत कैसे हुई है." -कुंज बिहारी, एसआई
युवक था दो बच्चों का पिता: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक की शादी लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र में हुई थी और उसके दो बच्चा भी हैं. युवक पत्नी को रखना नहीं चाहता था. इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय रूप से पंचायत एवं थाना द्वारा भी डांट फटकार कर पत्नी को रखने के लिऐ कहा गया. हालांकि इसके बाद भी युवक पत्नी को रखने के लिए तैयार नहीं था. पहले से शादीशुदा युवक दूसरी लड़की से प्यार कर बैठा, दोनों तीन माह से फरार थे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बेंगलुरु में रह रहे थे जबकि उसकी पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ युवक के घर पर रहती थी.
आधार कार्ड से हुई शव की पहचान: बता दें कि घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई है. वहीं शव को कोई दंपति बता रहा है तो कोई प्रेमी जोड़ा मान रहा है, फिलहाल कई प्रकार के कयास लगाऐ जा रहे है. वहीं शव की शिनाख्त उनके पास से मिले आधार कार्ड से हो गई है. अब परिजनों के आने पर ही खुलासा हो पाएगा कि इनकी मौत हादसा है या इनकी हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया गया है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है.
पढ़ें-Jamui Narganjo Halt के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं