जमुई: जिले के 333 ए सिकन्दरा-जमुई मुख्य मार्ग पर बाराबाद के समीप दो ऑटो के जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. साथ ही दोनों ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया.
ये भी पढ़ें- जमुई: सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी, खतरे से बाहर
नवजात भी हुआ घायल
जानकारी के अनुसार दो ऑटो यात्री लेकर जमुई की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक ऑटो चालक ने ओवरटेक करके आगे निकल गया. वहीं दूसरे ऑटो ने ओवरटेक करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में दोनों ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें एक ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें- पटना: मृतक परिवार के घर सांत्वना देने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव
दुर्घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना की सूचना ग्रामीणों ने सिकन्दरा पुलिस को दी. लोगों का आरोप है कि पुलिस करीब एक घन्टे बाद घटनास्थल पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों के सहयोग से घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया था. घायलों में मात्र 2 घंटे पहले जन्मा एक दुधमुंहा बच्चा भी शामिल है.