जमुई: बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) टल गया. डाउन नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) की चपेट में आने के बाद एक बाइक (Bike) ट्रेन के नीचे फंस गई. ट्रेन चालक (Train Driver) ने इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. घटना झाझा स्टेशन (Jhajha Station) के नजदीक की है. इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) लगाने के बाद बाइक को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें- बगहा पहुंचे समस्तीपुर DRM का लोगों ने किया घेराव, पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू किये जाने की मांग
बताया जा रहा है कि जब बाइक ट्रेन में फंसी तो जोर से आवाज होने लगी इसके साथ ही चिंगारी भी निकल रही थी. जानकारी के अनुसार खलासी मुहल्ला के समीप पोल संख्या 367/37 के पास एक बाइक चालक अपनी बाइक को रेल लाइन क्रास करा रहा था. डाउन से लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा एक्सप्रेस पहुंच गई. ट्रेन को आते देख युवक रेल पटरी पर ही बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
ट्रेन बाइक को रौंदते हुए आगे बढ़ गई लेकिन बाइक ट्रेन के नीचे फंसकर लगभग 100 मीटर तक रगड़ाती रही. इस दौरान भीषण आवाज से रेल यात्री सहित स्थानीय सहम उठे. ट्रेन चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को झाझा स्टेशन आने से लगभग एक किलोमीटर पहले रोक दिया. इसके बाद चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. आरपीएफ एवं पीडब्लूडी के कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक को बाहर निकला
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: शराब माफिया का सेफ जोन बना रेलवे स्टेशन, 3 धंधेबाज गिरफ्तार
क्षतिग्रस्त बाइक सहित बिखरे पाटर्स को जब्त कर लिया गया. इस दौरान लगभग चार मिनट तक पूर्वा एक्सप्रेस रुकी रही. आरपीएफ द्वारा बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस जगह से युवक बाइक क्रास कर रहा था. वहां रेलवे क्रासिंग नहीं है. स्थानीय लोग इसी प्रकार जोखिम लेकर, जबरन रेल लाइन बाइक और साइकिल पार करते हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
गौरतलब है कि रेल हादसों को रोकने के लिए रेलवे द्वारा वृहद पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर, खुद की जान जोखिम में डालते ही हैं. साथ में ऐसे मामलों के जिम्मेदार भी बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें- मालदा मंडल में भारी बारिश के कारण, 6 ट्रेन रद्द, 4 के रूट बदले गए
ये भी पढ़ें- मां के सामने 4 साल की बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत, पसरा मातम