जमुई: अनलॉक की शुरुआत होते ही जिले के विभिन्न इलाकों में जाम का नजारा देखने को मिलने लगा है. शनिवार की सुबह से ही शहर के महिसोड़ी, महाराजगंज सहित अन्य इलाकों में वाहनों के अधिक आवागमन से पूरे इलाके में जाम लग गया. ऐसा ही नजारा माहिसोड़ी चौक पर भी देखने को मिला.
पुलिस ने सभी वाहनों को हटाया
इस दौरान सिकंदरा-लखीसराय और बाजार की ओर जाने वाली तमाम सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा. जिसकी वजह से इस मार्ग से सफर कर रहे लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि जाम की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम में फंसे सभी वाहनों को हटाया.
संक्रमण बढ़ने का खतरा
बता दें कोरोना संक्रमण को लेकर ढाई महीने तक लॉकडाउन लगा दिया गया था. ताकि इस महामारी से जिले वासियों को बचाया जा सके. वहीं जैसे ही अनलॉक की शुरुआत हुई लोगों का हुजूम सड़कों पर देखा जा रहा है. साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है.
लोगों को हो रही परेशानी
इस मामले में जाम में फंसे विष्णु देव राम और राजा ने बताया कि एक घंटे से अधिक समय से जाम लगा हुआ है. जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले और आसपास रहने वाले व्यवसायियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस बात की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों ने सदर थानाध्यक्ष को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम में फंसे सभी वाहनों को हटाया.