जमुईः बिहार के जमुई में दिवाली की रात अलग-अलग जगहों पर पटाखा जलाने के दौरान हादसा हो गया. इसमें तीन लोग जख्मी (Three people injured during lighting crackers) हो गए हैं. पटाखा के कारण घायल होने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर पटाखा छोड़ने के दौरान दो नाबालिग इसकी चपेट में आये. वहीं एक युवक भी पटाख से घायल हुआ है. तीनों घायल की पहचान शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी मंटू शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र शांतनु कुमार शर्मा, शांति नगर निवासी मोहम्मद हसुद का पुत्र मोहम्मद जावेद और बोधवन तालाब चौक निवासी विनय वर्नवाल के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में दीपावली की रात कई घरों में लगी आग, 3 वर्षीय बच्ची की जलकर मौत
पटाखा हाथ में फूट जाने से घायल हुए तीनोंः घायल तीनों लोगों के हाथ में ही पटाखा मिस फायर हो गया था. सभी घायलों के परिजनों ने इलाज के लिए उनलोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. दो बच्चे जिनके हाथ में पटाखा मिसफायर हुआ,एक कल्याणपुर मोहल्ला निवासी मंटू शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र शांतनु कुमार शर्मा और दूसरा शांति नगर निवासी मोहम्मद हसुद का बेटा मोहम्मद जावेद है. शांतनु कुमार के परिजन ने बताया कि चकरी जलाते समय आग लगाते ही वह ब्लास्ट कर गया था. इससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया है. वहीं युवक विनय वर्णवाल का हाथ भी असावधानी पूर्वक पटाखा छोड़ने के कारण झुलस गया.
पटाखा जलाते समय पास में रखें पानीः दीपावली पर पटाखा छोड़ने के दौरान हाथ में पटाखे फूटने से घायल सभी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि पटाखा छोड़ने से पहले पास में पानी जरूर रख लेना चाहिए. क्योंकि अगर हाथ में पटाखा फूट जाता है तो तुरंत उसपर पानी डालना चाहिए. इससे जलन कम होती है और तुरंत रिलीफ मिलता है. वहीं घर पर अगर बच्चे पटाखा जला रहे हैं तो वहां बड़े लोगों को जरूर मौजूद रहना चाहिए, ताकि पटाखा गलत और असावधानीपूर्वक छोड़ने के कारण कोई हादसा न हो.