ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट का ई रिक्शा और रुपये बरामद

जमुई पुलिस ने लूटपाट के मामले में तीन अपराधियों को लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों लूटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में अपराधी गिरफ्तार
जमुई में अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2023, 11:02 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से हथियार के बल पर लूटपाट मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोनो थाने की पुलिस ने तीनों अपराधियों को लूटे गए ई-रिक्शा व नगदी रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि एक रिक्शा चालक से लूटपाट की गई थी. जिस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर तीनों लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Loot In Jamui: SBI की चकाई शाखा में 16 लाख की लूट, बदमाशों ने मैनेजर और बैंककर्मियों के साथ की मारपीट

तीनों अपराधियों की गई पहचान: गिरफ्तार अपराधी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पेनवाजन गांव निवासी रामदेव यादव का पुत्र सुरेंद्र यादव, केवाल फरियता निवासी राजकुमार यादव का 21 वर्षीय जितेंद्र यादव और चुरहेत निवासी गौरव कुमार सिंह उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर अपराधी हैं. बताया जाता है कि तीनों युवक के द्वारा हथियार के बल पर 22 मई को भिठरा गांव निवासी ठाकुर यादव का पुत्र ब्रह्मदेव यादव से तीनों हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर ई रिक्शा और 23 सौ नगद लूट गया था.

"एक रिक्शा चालक से लूटपाट की गई थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर तीनों लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. तीनों लूटरे को ई रिक्शा और रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है."- राजेश कुमार, झाझा एसडीपीओ

लूटे गये रुपये और सामान बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सोनो चितरंजन कुमार, त्रिपुरारी कुमार, अमरेश कुमार, रविंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यों के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीनों अपराधियों को लूटे गए रुपए व सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से हथियार के बल पर लूटपाट मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोनो थाने की पुलिस ने तीनों अपराधियों को लूटे गए ई-रिक्शा व नगदी रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि एक रिक्शा चालक से लूटपाट की गई थी. जिस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर तीनों लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Loot In Jamui: SBI की चकाई शाखा में 16 लाख की लूट, बदमाशों ने मैनेजर और बैंककर्मियों के साथ की मारपीट

तीनों अपराधियों की गई पहचान: गिरफ्तार अपराधी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पेनवाजन गांव निवासी रामदेव यादव का पुत्र सुरेंद्र यादव, केवाल फरियता निवासी राजकुमार यादव का 21 वर्षीय जितेंद्र यादव और चुरहेत निवासी गौरव कुमार सिंह उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर अपराधी हैं. बताया जाता है कि तीनों युवक के द्वारा हथियार के बल पर 22 मई को भिठरा गांव निवासी ठाकुर यादव का पुत्र ब्रह्मदेव यादव से तीनों हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर ई रिक्शा और 23 सौ नगद लूट गया था.

"एक रिक्शा चालक से लूटपाट की गई थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर तीनों लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. तीनों लूटरे को ई रिक्शा और रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है."- राजेश कुमार, झाझा एसडीपीओ

लूटे गये रुपये और सामान बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सोनो चितरंजन कुमार, त्रिपुरारी कुमार, अमरेश कुमार, रविंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यों के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीनों अपराधियों को लूटे गए रुपए व सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.