ETV Bharat / state

जमुई: शराब पीने और बेचने के आरोप में 3 गिरफ्तार, भेजे गए जेल - अवैध शराब कोरोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान

अवैध शराब कोरोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें 2 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया.

Three arrested for drinking and selling liquor in jamui
Three arrested for drinking and selling liquor in jamui
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:55 PM IST

जमुई: जिले में शराबबंदी कानून की वजह से अवैध शराब कोरोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता है. इसी कड़ी में चकाई पुलिस ने शराब पीने और बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

छापेमारी अभियान में शामिल चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई मोड़ के पास स्थित चाय दुकान के पास कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान वहां शराब पी रहे 2 लोगों मनीष कुमार सिन्हा और नीरज कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- जमुई: वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार

एक बोतल शराब भी बरामद
इसके अलावा राजीव कुमार ने बताया कि दोनों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो दोनों को शराब पीने की पुष्टि की गई. दोनों के पास से एक बोतल शराब भी बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में मनीष ने बताया कि उसे शराब की आपूर्ति चकाई थाना के नगरी निवासी अमित केसरी ने की है. पुलिस ने इस आधार पर अमित केसरी को भी गिरफ्तार कर लिया.

जमुई: जिले में शराबबंदी कानून की वजह से अवैध शराब कोरोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता है. इसी कड़ी में चकाई पुलिस ने शराब पीने और बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

छापेमारी अभियान में शामिल चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई मोड़ के पास स्थित चाय दुकान के पास कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान वहां शराब पी रहे 2 लोगों मनीष कुमार सिन्हा और नीरज कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- जमुई: वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार

एक बोतल शराब भी बरामद
इसके अलावा राजीव कुमार ने बताया कि दोनों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो दोनों को शराब पीने की पुष्टि की गई. दोनों के पास से एक बोतल शराब भी बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में मनीष ने बताया कि उसे शराब की आपूर्ति चकाई थाना के नगरी निवासी अमित केसरी ने की है. पुलिस ने इस आधार पर अमित केसरी को भी गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.