जमुई: बिहार के जमुई में मजदूर की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें 10 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अचार्यडीह गांव का है. जहां सतेंद्र यादव का शव मिला था. इसे लेकर बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी और शव को धर से 200 मीटर की दूरी पर फेंक दिया था.
पढ़ें-जमुई में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या, पति को बंधक बनाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
दूसरे राज्य में करता था मजदूरी: मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का काम करता था. वो अभी दो दिन पहले ही अपने घर अचार्यडीह आया हुआ था. उसे बीते रात किसी ने फोन कर बाहर बुलाया और अगवा कर लिया था. परिजन खोजबीन करते रहे लेकिन वो कहीं नहीं मिला. सुबह घर से 200 मीटर के दूरी पर युवक का शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर तहकीकात में जुट गई.
अवैध संबंध में हत्या: जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और छापेमारी शुरू की गई. 10 धंटे के अंदर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के आधार पर हत्याकांड का उदभेदन करते हुऐ उसमे शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक महिला के साथ अवैध संबंध के कारण सतेंद्र यादव की हत्या की गई थी. वहीं बेंगलौर में काम करने वाला मजदूर दो दिन पहले ही घर आया था.