जमुई: जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बामदह शाखा में बीती रात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने बैंक का ताला तोड़ सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. बाद में चोरों ने बैंक के अंदर से चार कंप्यूटर मॉनिटर, सीपीयू और कई जरूरी कागजात सहित अन्य कई सामान साथ ले गए.
वहीं, बैंक का लॉकर पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है. बता दें कि, इसके पूर्व भी दो बार इस बैंक में चोरी हो चुकी है. बैंक मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि पूरी पड़ताल करने के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन-कौन सा सामान गायब हुआ है. वहीं, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार अपने टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मियों के साथ बैंक पहुंच कर मामले के छानबीन में जुट गए हैं. हालांकि घंटों बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, चोरों ने सिर्फ जरूरी कागजात और कंप्यूटर की चोरी की है. वहीं, लॉकर को हाथ तक नहीं लगाया है. इससे कई तरह की बातें भी हो रही है. चोर बैंक में चोरी करने आए थे या फिर जरूरी कागजात लेने, पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.