जमुई: बिहार के जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के बीचकोड़वा गांव में चोरी की घटना (Theft In Jamui) हुई है. यहां अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गए. करीब दो किलो चांदी, 10 ग्राम सोना और दो लाख रुपये नगद की चोरी हुई है. पीड़ित ने चकाई थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: ये कैसा न्याय! भीड़ ने चोरी के आरोप में दो युवकों से बीच सड़क पर कराया उठक-बैठक
शटर काटकर चोरी की घटना: जिस ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई है. वह बीचकोड़वा गांव निवासी सुनील पोद्दार की है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर घटना को अंजाम दिया है. उसने बताया लाखों की चोरी हुई है. चोर करीब 2 किलो चांदी और 10 ग्राम सोना के आभूषण के अलावा 2 लाख रुपए चुरा ले गए हैं. उसने बताया कि घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब वह आज मंगलवार की दोपहर दुकान पहुंचा. सुबह के समय घने कोहरे के कारण दुकान पर नहीं खोल पाया.
दुकान में बिखरा हुआ था सामान: जब वह दुकान पहुंचा तो वहां शटर कटा हुआ था. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी चकाई थाने पहुंचा और आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चकाई थाने कि पुलिस ने जांच पड़ताल की है. बता दें कि दिसंबर माह में भी चकाई बाजार में एक ज्वेलरी शॉप से 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी. चोर लगातार स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. चोरों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. कितने की चोरी हुई है, उसका आकलन किया जा रहा है.