ETV Bharat / state

ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर लगा अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप, कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:24 PM IST

जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर एक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

South Bihar Gramin Bank
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

जमुई: जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बनपोखरा गांव निवासी अमित कुमार ने बासुकीटॉड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अमित कुमार ने जमुई के जिलाधिकारी को आवेदन देकर शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है.

शाखा प्रबंधक पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप
अमित कुमार ने डीएम को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 27 जुलाई को जब मैं ग्रामीण बैंक के चंद्रमंडी स्थित शाखा में नगद जमा करने गया था. इस दौरान उन्हे काफी देर तक बैठाये रखा गया. उन्होंने कहा कि जब मैंने बैंक के अधिकारी से इसका कारण पूछा तो शाखा प्रबंधक अधिकारी का उत्तर आया कि जाओ तुम्हारा काम नहीं होगा.

कार्रवाई की गई मांग
शाखा प्रबंधक के व्यवहार से नाराज अमित ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस संबंध मे ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा ने बताया कि उनके ऊपर लगाये गए आरोप पूरी तरह गलत हैं. जबकि सर्वर डाउन रहने के कारण ग्राहक का काम नहीं हो सका था.

जमुई: जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बनपोखरा गांव निवासी अमित कुमार ने बासुकीटॉड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अमित कुमार ने जमुई के जिलाधिकारी को आवेदन देकर शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है.

शाखा प्रबंधक पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप
अमित कुमार ने डीएम को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 27 जुलाई को जब मैं ग्रामीण बैंक के चंद्रमंडी स्थित शाखा में नगद जमा करने गया था. इस दौरान उन्हे काफी देर तक बैठाये रखा गया. उन्होंने कहा कि जब मैंने बैंक के अधिकारी से इसका कारण पूछा तो शाखा प्रबंधक अधिकारी का उत्तर आया कि जाओ तुम्हारा काम नहीं होगा.

कार्रवाई की गई मांग
शाखा प्रबंधक के व्यवहार से नाराज अमित ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस संबंध मे ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा ने बताया कि उनके ऊपर लगाये गए आरोप पूरी तरह गलत हैं. जबकि सर्वर डाउन रहने के कारण ग्राहक का काम नहीं हो सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.