जमुई: बरहट प्रखंड के कटौना गांव में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रखंड के बीडीओ अंजेश कुमार और स्थानीय मुखिया ने कटौना गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. बताया जाता कि पीड़ित युवक दिल्ली में रहकर दर्जी का काम करता था. कुछ दिन पहले ही वो अपने दो साथियों के साथ ट्रक पर सवार होकर अपने घर कटौना आया था. स्थानीय लोगों ने मेडिकल चेकअप के बाद ही उसे घर में आने की बात कही थी. इसके बाद युवक को गांव के ही पंचायत भवन में एक युवक के साथ 2 दिनों तक रखा गया था.
जिला प्रशासन ने एहतियातन उस इलाके को किया सील
दो दिन पहले युवक बिना जांच रिपोर्ट देखे ही वह क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग कर अपने घर चला गया. दो-तीन दिनों तक वो इसी हालत में अपने घर में रहा था. वही शनिवार सुबह युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन उस इलाके को सील कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी और दो बच्चे समेत पांच लोगों के सैंपल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 27
जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 तक पहुंच चुकी है. उसके बावजूद जिलेवासी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मी सख्ती भी कर रहे हैं. लोग अब भी लापरवाही बरतते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.