जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के रघुसार से नक्सली गतिविधियों में शामिल पारा शिक्षक को गिरफ्तार किया है. सीआरपीएफ की 215वीं बटालियन के जवान और चकाई पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
नक्सली गतिविधियों में शामिल शिक्षक
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी पारा टीचर लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में शामिल था. उस पर चकाई थाना, भेलवाघाटी थाना और चंद्रमंडीह थाना में नक्सल घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. उस पर चकाई थाना में साल 2015 में कोझी गांव में नक्सली पर्चा और पिस्टल बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
भेलवाघाटी थाना में साल 2020 में कुलमुंगरी गांव में बन रहे निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य में मजदूरों के साथ हुए मारपीट को लेकर नक्सली मामला दर्ज है. इसके अलावा चंद्रमंडीह थाना में भी एक नक्सली घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.
ये भी पढ़ें- 19 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, बारूदी सुरंग बिछाकर उड़ाई थी पुलिस की गाड़ी
नक्सलियों का करता था सहयोग
उन्होंने बताया कि असगर अंसारी चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत गुहिया विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है. वह लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में शामिल था. पारा शिक्षक होने का फायदा उठाते हुए वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर नक्सलियों को सहयोग करता था.गिरफ्तार नक्सली को जमुई जेल भेजा जा रहा है. इस अभियान में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर अविनाश राय सहित अन्य जवान शामिल थे.