जमुई: बिहार के जमुई में विवाहिता की संदिग्ध मौत (Suspicious death of married woman in Jamui) हो गई. मृतक महिला की पहचान राकेश चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी रजनी देवी के रूप में हुई है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर फांसी लगाकर कर मारने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोस इलाके का है.
ये भी पढ़ें: नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक और एक लाख रुपए के लिए पत्नी को मार डाला
विवाहिता की संदिग्ध मौत: मृतक रजनी के पिता ने बताया कि उसकी मौत की खबर सोमवार की देर रात पड़ोसियों ने फोन कर दी. उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पहले राकेश चौधरी (पिता राजो चौधरी) के साथ उसकी शादी हुई थी. उसे एक छोटी बच्ची भी है. शादी के बाद रजनी को सिजेरियन ऑपरेशन के द्वारा पहला बच्चा हुआ था. जिसके बाद ससुराल वालों को लगा कि अब रजनी दोबारा मां नहीं बन सकती है. जिस वजह से ससुराल वाले उसे मारने-पीटने और प्रताड़ित करने लगे.
"5 वर्ष पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोस के रहने वाले राजो चौधरी के बेटे राकेश चौधरी के साथ मेरी बेटी रजनी की शादी हुई थी. शादी के बाद रजनी को सिजेरियन ऑपरेशन के द्वारा पहला बच्चा हुआ था. जिसके बाद ससुराल वालों को लगा कि अब रजनी दोबारा मां नहीं बन सकती है. जिसके बाद से वो लोग रजनी को मारते-पीटते थे. वही लोगों ने फांसी पर लटकाकर मेरी बेटी को मार दिया. सोमवार की देर रात उसके पड़ोसियों ने फोन पर घटना की जानकारी दी"- हीरा चौधरी, मृतक के पिता
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सारी जानकारी मिल पाएगी.