जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने लोजपा को चैलेंज देते हुए कहा कि लोजपा का एक भी नेता अकेले दम पर चुनाव लड़ ले, अगर उनकी जमानत न जब्त हुई, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. वहीं, उन्होंने जदयू नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी के आधे से ज्यादा नेता शराब पीते हैं.
जमुई परिसदन में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि लोजपा तो कोई पार्टी ही नहीं है. साल-छ: महीनें में ये विलुप्त हो जाएगी और ये कहां जाएगी इसका पता नहीं चलेगा. ये तो मौका है कि मोदी जी के नाम पर लोजपा के कुछ लोग जीतकर यहां से चले गए. उन्होंने कहा कि लोजपा का कोई नेता अकेले चुनावी मैदान में खड़ा होकर दिखावे.
असफल है बिहार सरकार- नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये सरकार असफल हो चुकी है. मुझे दुख है कि मैंने इस व्यक्ति को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. 2005 में लालू प्रसाद से बिहार को मुक्त कराने के बाद 5 साल तक नीतीश कुमार ठीक चले. लेकिन उसके बाद उन्हें इतना अहंकार हो गया कि चाटुकारों, बिचौलियों और दलालों से घिर गए. अब नीतीश कुमार को कुर्सी के सिवाय कुछ और नहीं दिखाई देता है.
जदयू के आधे से ज्यादा नेता पियक्कड़- नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी के आधे से अधिक लोग खुद पियक्कड़ हैं. सभी शराब पीते भी हैं और शराब का व्यापार भी करते हैं. शराबबंदी कर इन्होंने एक आमदनी का जरिया बना लिया है. पुलिस के मार्फत इनके बड़े नेता भी इस कारोबार में शामिल हैं. कई जगह इनके नेताओं की गाड़ियों में शराब पकड़ी गई हैं. शराबबंदी का नारा ढोंग है.
'किसानों और युवाओं की बात क्यों नहीं करते'
नरेंद्र सिंह ने कहा कि बात किसानों, युवाओं, रोजगार, विकास, कल-कारखानों की करनी चाहिए. लेकिन ये लोग फालतू बात कर लोगों को दिग्भ्रमित करते हैं. शराब की होम डिलिवरी और पीने वालों की संख्या बढ़ी है. शराब बिकना बंद तो नहीं हुआ. हां महंगी जरूर हो गई है. नरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले 500 रुपये में बिकने वाली शराब अब 1500 रुपये में बिक रही है. बीच का कमीशन, मुनाफाखोरी का पैसा पुलिस से लेकर जदयू के नेताओं के घर पर पहुंच रहा है. इसमें गरीब पिस रहा है. केस भी उसी पर हो रहा है.
नेताओं के घर रेड करवाएं सीएम नीतीश- नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह ने कहा कि 'अगर हिम्मत है, तो नीतीश कुमार अपने प्रवक्ताओं, नेताओं और विधायकों के घर पर रेड करवाएं. उनका एक एमएलए, तो शराब पीकर बार-बालाओं के साथ नाच रहा था. इसी तस्वीर भी सामने आई थी. आज तक नीतीश कुमार ने उस पर क्या कारवाई की. उनकी पार्टी के लोग शराब पीकर जनता के बीच डांस कर रहे हैं. इससे बड़ी बेशर्मी की बात क्या होगी.'
एनआरसी को बताया घातक
नरेंद्र सिंह ने एनआरसी को घातक बताया है. उन्होंने कहा कि एनआरसी का काम तत्काल रोकना चाहिए. नीतीश कुमार की इसमें सहमति नहीं होनी चाहिए. इनको इन सब बातों का कड़ा विरोध करना चाहिए. कड़ा रूख अख्तियार करना चाहिए.