जमुई: महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल पहले भी सही साबित नहीं हुआ है. एग्जिट पोल को लोंगो ने नकारा है. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करता. अब तो दिन नहीं, घंटे बचे हैं. उन्होंने कहा कि परिणाम के साथ, जनमत भी महागठबंधन के साथ है. परिणाम चौंकाने वाले होंगे. मेरी जीत सुनिश्चित है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भूदेव ने कहा कि जमुई से वो जीत रहे हैं. मतदाताओं का रूझान और फीडबैक महागठबंधन के पक्ष में है. इसके साथ ही उन्होंने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो समाजवादी विचारधारा के प्रतीक बने हैं. जिस तरह से खबरें मिल रही हैं कि कहीं ईवीएम बक्सा इधर-उधर जा रहा है. उससे शंका पैदी होती है. खासकर तब, जब सरकार की नियत में खोट हो.
सरकार पर साधा निशाना
भूदेव ने कहा कि जमुई में भी एक ट्रक ईवीएम मिला बाद में रोक कर चेक किया गया. प्रशासन को सूचना दी गई, तो बक्सा खाली मिला. वैसे मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है. लेकिन सरकार की नीति और नीयत में खोट है. सरकार किस स्तर से काम कर रही है, पता नहीं. लेकिन जनता जनार्दन के मत से आश्वस्त हूं. हमारी जीत 100 प्रतिशत पक्की है. महागठबंधन पूरे बिहार में जीत हासिल करेगा.
'नीतीश कुमार मौके का फायदा उठाने में माहिर'
जमुई महागठबंधन उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए के साथ बने रहना नीतीश कुमार की लाचारी है. उनके स्वभाव से जनता अवगत हो चुकी है. नीतीश जी समय और अवसर का भरपूर उपयोग करते हैं. यही उनको अच्छा लगता है. अपनी भलाई के लिए कोई भी काम करने में संकोच नहीं करते. मौके का फायदा उठाना खूब जानते हैं.