ETV Bharat / state

बोले भूदेव चौधरी- नतीजे चौंकाने वाले होंगे, मैं 100 फीसदी जीत रहा हूं - election result 2019

जमुई से महागठबंधन उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने अपनी जीत का शत-प्रतिशत दावा किया है. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

statement of Bhudeo Choudhary
author img

By

Published : May 22, 2019, 4:12 PM IST

जमुई: महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल पहले भी सही साबित नहीं हुआ है. एग्जिट पोल को लोंगो ने नकारा है. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करता. अब तो दिन नहीं, घंटे बचे हैं. उन्होंने कहा कि परिणाम के साथ, जनमत भी महागठबंधन के साथ है. परिणाम चौंकाने वाले होंगे. मेरी जीत सुनिश्चित है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भूदेव ने कहा कि जमुई से वो जीत रहे हैं. मतदाताओं का रूझान और फीडबैक महागठबंधन के पक्ष में है. इसके साथ ही उन्होंने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो समाजवादी विचारधारा के प्रतीक बने हैं. जिस तरह से खबरें मिल रही हैं कि कहीं ईवीएम बक्सा इधर-उधर जा रहा है. उससे शंका पैदी होती है. खासकर तब, जब सरकार की नियत में खोट हो.

भूदेव चौधरी

सरकार पर साधा निशाना
भूदेव ने कहा कि जमुई में भी एक ट्रक ईवीएम मिला बाद में रोक कर चेक किया गया. प्रशासन को सूचना दी गई, तो बक्सा खाली मिला. वैसे मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है. लेकिन सरकार की नीति और नीयत में खोट है. सरकार किस स्तर से काम कर रही है, पता नहीं. लेकिन जनता जनार्दन के मत से आश्वस्त हूं. हमारी जीत 100 प्रतिशत पक्की है. महागठबंधन पूरे बिहार में जीत हासिल करेगा.

'नीतीश कुमार मौके का फायदा उठाने में माहिर'
जमुई महागठबंधन उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए के साथ बने रहना नीतीश कुमार की लाचारी है. उनके स्वभाव से जनता अवगत हो चुकी है. नीतीश जी समय और अवसर का भरपूर उपयोग करते हैं. यही उनको अच्छा लगता है. अपनी भलाई के लिए कोई भी काम करने में संकोच नहीं करते. मौके का फायदा उठाना खूब जानते हैं.

जमुई: महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल पहले भी सही साबित नहीं हुआ है. एग्जिट पोल को लोंगो ने नकारा है. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करता. अब तो दिन नहीं, घंटे बचे हैं. उन्होंने कहा कि परिणाम के साथ, जनमत भी महागठबंधन के साथ है. परिणाम चौंकाने वाले होंगे. मेरी जीत सुनिश्चित है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भूदेव ने कहा कि जमुई से वो जीत रहे हैं. मतदाताओं का रूझान और फीडबैक महागठबंधन के पक्ष में है. इसके साथ ही उन्होंने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो समाजवादी विचारधारा के प्रतीक बने हैं. जिस तरह से खबरें मिल रही हैं कि कहीं ईवीएम बक्सा इधर-उधर जा रहा है. उससे शंका पैदी होती है. खासकर तब, जब सरकार की नियत में खोट हो.

भूदेव चौधरी

सरकार पर साधा निशाना
भूदेव ने कहा कि जमुई में भी एक ट्रक ईवीएम मिला बाद में रोक कर चेक किया गया. प्रशासन को सूचना दी गई, तो बक्सा खाली मिला. वैसे मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है. लेकिन सरकार की नीति और नीयत में खोट है. सरकार किस स्तर से काम कर रही है, पता नहीं. लेकिन जनता जनार्दन के मत से आश्वस्त हूं. हमारी जीत 100 प्रतिशत पक्की है. महागठबंधन पूरे बिहार में जीत हासिल करेगा.

'नीतीश कुमार मौके का फायदा उठाने में माहिर'
जमुई महागठबंधन उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए के साथ बने रहना नीतीश कुमार की लाचारी है. उनके स्वभाव से जनता अवगत हो चुकी है. नीतीश जी समय और अवसर का भरपूर उपयोग करते हैं. यही उनको अच्छा लगता है. अपनी भलाई के लिए कोई भी काम करने में संकोच नहीं करते. मौके का फायदा उठाना खूब जानते हैं.

Intro:जमुई महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी एक्ज़िट पोल एक तरह का अनुमान पूर्व में भी असत्य साबित हुआ है लोंगो ने नकारा है एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता अब तो दिन नहीं धंटे बचे है परिणाम आने में जनमत महागठबंधन के साथ है परिणाम चौकाने वाला होगा मेरी जीत सुनिश्चित है महागठबंधन की सरकार बनेगी


Body:जमुई " महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी से etv bharat की एक्सक्लुसिव बातचीत एक्जिट पोल को नकारा अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वश्त नीतीश पर साधा निशाना "

जमुई महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी ने etv bharat के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा हम जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है और लोगों को आश्वस्त करना चाहते है की मेरी जीत सौ प्रतिशत सुनिश्चित है मतदाताओं का रूझान और फिडबैक महागठबंधन के पक्ष में है

समाजवादी विचारधारा के प्रतीक बने है उपेन्द्र कुशवाहा इसमें कोई दो राय नहीं ( उपेन्द्र कुशवाहा के कल के बयान ) पर बोले भूदेव जनता के भावनाओं को प्रगट किए है जिस तरह से देख रहे है कहीं ईवीएम बक्सा इधर उधर जा रहा है शंका पैदा करता है खासकर तब जब सरकार के नियत में खोट है

जमुई में भी एक ट्रक ईवीएम मिला बाद में रोककर चैक किया गया प्रशासन को सूचना दी गई तो बक्सा खाली मिला वैसे मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है लेकिन सरकार की नीति और नीयत में खोट है सरकार किस स्तर से काम कर रही है पता नहीं लेकिन फिर भी जनता जनार्दन के मत से आश्वस्त हूं जीत हमारी 100 प्रतिशत पक्की है महागठबंधन पूरे बिहार में जीत हासिल करेगा

एक्जिट पोल एक तरह का अनुमान पूर्व में भी असत्य साबित हुआ लोगों ने नकार दिया है मैं एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता अब तो दिन नहीं धंटो की बात रह गई है परिणाम आने आने में महागठबंधन की जीत होगी और सरकार बनेगी

एनडीए सरकार में बैठे सिरशस्थ नेताओं के नियत में खोट है इधर - उधर ईवीएम बक्सा मिलता है तो जनता के मन में शंका होगी ही बात ही शंका की है बिहार की जनता के मत से आश्वस्त हूं महागठबंधन ही जीतेगा

नीतीश कुमार को रालोसपा नेता जमुई महागठबंधन उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने निशाने पर लिया ----------------------------------------------------------------------------
नीतीश कुमार के साथ लाचारी है भाजपा और एनडीए के साथ बने रहना नीतीश जी के स्वभाव से जनता अवगत हो चुकी है नीतीश जी समय और अवसर का भरपूर उपयोग करते है यही उनको अच्छा लगता है अपनी भलाई के लिए कोई भी काम करने में संकोच नहीं करते मौके का फायदा उठाना खूब जानते है

वाइट --- जमुई महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी के द्वारा etv bharat को दिया गया एक्सक्लुसिव बयान


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी ने " नीतीश पर साधा निशाना " नीतीश कुमार के साथ लाचारी है एनडीए के साथ बने रहने का जबकि प्रज्ञा ठाकुर धारा 370 आदि मुद्दों पर मत नहीं मिलता फिर भी एनडीए के साथ बने है उनके स्वभाव से जनता अवगत है अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.