जमुईः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके चपेट में अब वरीय अधिकारी भी आ रहे हैं. मंगलवार को खैरा प्रखंड के पकरी गांव के एसएसबी 16 वीं बटालियन कैंप के डिप्टी कमांडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जबकि 29 एसएसबी जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डिप्टी कमांडेंट के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है.
सिविल सर्जन विजयेद्र सत्यार्थी ने एक स्वास्थ्य टीम को खैरा प्रखंड के पकरी गांव स्थित एसएसबी कैंप भेजा है. जहां 125 जवानों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. दूसरी तरफ मेडिकल टीम ने पॉजिटिव पाये गए डिप्टी कमांडेड को क्वारंटीन किया है. बता दें कि पूरे जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 हो गई है. वहीं, एसएसबी के वरीय अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने से एसएसबी जवानों के बीच दहशत का माहौल है.
गोरखपुर से आये हैं डिप्टी कमांडेंट
बता दें कि पॉजिटिव पाए गए एसएसबी डिप्टी कमांडेंट उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर के रहने वाले हैं. अधिकारी एक सप्ताह पहले ही अपने घर गोरखपुर से छुट्टी के बाद एसएसबी कैंप पहुंचे थे. वहीं, रविवार को सभी 30 लोगों का कोरोना सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की दोपहर में आई. जिसमें डिप्टी कमांडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गए. जबकि जवान का टेस्ट नेगेटिव पाया गया. हालांकि, सवास्थ्य विभाग सभी जवानों का एहतियातन तौर पर सैंपल इकट्ठा कर रही है.