जमुई: पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने चार पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. जिला पुलिस कार्यालय से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चंद्रमंडीह थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शशिभूषण सिंह का तबादला डीसीबी शाखा पुलिस कार्यालय जमुई में किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar police news: अब एडीजी बजट अपील में होगी बर्खास्त पुलिस कर्मियों की सुनवाई
अनुसंधान इकाई में भेजे गए
सहायक अवर निरीक्षक बृजमोहन सिंह का तबादला पुलिस केंद्र से सोनो थाना की अनुसंधान इकाई में किया गया है. सहायक अवर निरीक्षक भोला सिंह का तबादला पुलिस केंद्र जमुई से खैरा थाना और सहायक अवर निरीक्षक सदानंद कुमार का तबादला पुलिस केंद्र जमुई से खैरा थाना के अनुसंधान इकाई में किया गया है.
दिया गया विशेष निर्देश
जारी पत्र में इन सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने नए पदस्थापित थाना में यथाशीघ्र योगदान देना सुनिश्चित करें.