ETV Bharat / state

जमुई: SP ने मतगणना सुरक्षा को लेकर केंद्र का लिया जायजा - एसपी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया

जिले में मतगणना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. मतगणना को लेकर एसपी ने केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश जारी किया, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके.

sp inspection counting center
एसपी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:10 AM IST

जमुई: जिले में विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर एसपी प्रमोद और मंडल डीएसपी मुख्यालय सहित अन्य पदाधिकारी ने केकेएम कॉलेज स्थित बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने आगामी 10 नवंबर को होने वाले मतगणना के लिए चौकस रहने के लिए निर्देश जारी किया.


गहनता से जांच करने का निर्देश
केंद्र के निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि कर्मी और अन्य लोगों की गहन जांच के बाद ही उन्हें मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे वह कर्मचारी हो या राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि सभी लोगों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.


असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
इस दौरान एसपी ने मतगणना केंद्र पर बनाए गए सभी टेबल की गहन जांच की और पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए सख्त निर्देश दिया. मतदान के दौरान मतगणना केंद्र के बाहर असामाजिक तत्वों के माध्यम से किसी प्रकार का हंगामा किया जाता है तो, सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनके साथ मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.