ETV Bharat / state

'बेटे ने पिता की हत्या कर लाश को लगाया ठिकाने', घर के सभी लोग फरार - हत्या कर शव गायब

जमुई में बेटे पर पिता की हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका है. घटना के बाद सभी लोग फरार बताए जाते हैं. आसपास के लोग भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.

jamui
पिता की हत्या
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:45 PM IST

जमुई: प्रखंड के चकाई थाना क्षेत्र के खास गांव में दीपावली की रात से ही एक पुत्र के अपने पिता की हत्या कर लाश गायब कर देने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है. लेकिन दबी जुबान में पुलिस को भी इस बात की भनक मिली है और पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

आपसी विवाद में हत्या
बताया जाता है कि खासचकाई गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की आपसी विवाद में हत्या कर लाश गायब कर दी. इसकी चर्चा दीपावली की रात से ही जारी है. वहीं रविवार की सुबह भी इस बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा.

शव को किया गायब
चर्चा को उस वक्त और बल मिल गया, जब चकाई थाना के एक चौकीदार को भी उस इलाके में गुप्त रूप से इस घटना के बारे में छानबीन करते हुए पाया गया. वहीं इस मामले में लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो खास चकाई गांव में पुत्र ने आपसी विवाद में अपने पिता की दीपावली की रात हत्या कर शव को गायब कर दिया.

घर के सभी लोग फरार
जिस व्यक्ति के मौत के बारे में चर्चा है, उसके घर के सभी लोग भी फरार बताए जाते हैं. घर का दरवाजा भी बंद है और घर में एक भी सदस्य नहीं है. आसपास के लोग भी कुछ खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें इस बारे में किसी ने कोई लिखित सूचना नहीं दी है. अगर लिखित सूचना मिलेगी, तो मामले की जांच की जाएगी.

जमुई: प्रखंड के चकाई थाना क्षेत्र के खास गांव में दीपावली की रात से ही एक पुत्र के अपने पिता की हत्या कर लाश गायब कर देने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है. लेकिन दबी जुबान में पुलिस को भी इस बात की भनक मिली है और पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

आपसी विवाद में हत्या
बताया जाता है कि खासचकाई गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की आपसी विवाद में हत्या कर लाश गायब कर दी. इसकी चर्चा दीपावली की रात से ही जारी है. वहीं रविवार की सुबह भी इस बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा.

शव को किया गायब
चर्चा को उस वक्त और बल मिल गया, जब चकाई थाना के एक चौकीदार को भी उस इलाके में गुप्त रूप से इस घटना के बारे में छानबीन करते हुए पाया गया. वहीं इस मामले में लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो खास चकाई गांव में पुत्र ने आपसी विवाद में अपने पिता की दीपावली की रात हत्या कर शव को गायब कर दिया.

घर के सभी लोग फरार
जिस व्यक्ति के मौत के बारे में चर्चा है, उसके घर के सभी लोग भी फरार बताए जाते हैं. घर का दरवाजा भी बंद है और घर में एक भी सदस्य नहीं है. आसपास के लोग भी कुछ खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें इस बारे में किसी ने कोई लिखित सूचना नहीं दी है. अगर लिखित सूचना मिलेगी, तो मामले की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.