जमुई: बिहार के जमुई में बेटे ने मां की पीट पीटकर हत्या की (Son beat mother to death) है. मामला जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल मुसहरी गांव का है. जहां कलयुगी बेटे काशी मांझी ने शराब के नशे में घरेलू विवाद के दौरान 60 वर्षीय अपनी मां को बेरहमी से मार डाला है. विवाद में बेटे ने पिता योगी मांझी का भी पीटकर सर फोड़ दिया. वहीं अपने बड़े भाई से माता-पिता को बचाने आए छोटे भाई को भी युवक ने पीटकर जख्मी कर दिया.
पढ़ें-बांका में जमीन के लिए बेटा बना कातिल, मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
कलयुगी बेटे ने मां की हत्या: मृतका की पहचान केवाल मुसहरी निवासी योगी मांझी की 60 वर्षीय पत्नी धर्मी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर योगी मांझी का पुत्र काशी मांझी शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. वह अपनी 60 वर्षीय वृद्ध मां के साथ मारपीट करने लगा. बचाने पहुंचे पिता योगी मांझी और छोटे भाई के साथ भी युवक ने मारपीट की और भाई का हाथ तोड़ दिया. घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुत्र अपनी मां की हत्या कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी युवक ने जब अपनी मां की हत्या की उसके बाद घंटों वह घर के पास शराब के नशे में हंगामा करता रहा. इस बात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी लेकिन देरी से पहुंचने के कारण आरोपी युवक भागने में सफल रहा.
आरोपी युवक फरार: फिलहाल घटना की जानकारी के बाद की गिद्धौर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए गिद्धौर थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर काशी मांझी नामक युवक द्वारा अपने ही मां की हत्या कर दी गई है. जबकि पिता और भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"घरेलू विवाद को लेकर काशी मांझी नामक युवक द्वारा अपने ही मां की हत्या कर दी गई है. जबकि पिता और भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-बृजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष
पढ़ें-मासून ने खोला मां की हत्या का राज. कहा- पापा ने मार डाला