जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक की हत्या का खुलासा (Solved Murder Case of a young Man in Jamui) हो गया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गाैहर नगर में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद विकास कुमार के पेट में गोली मार दी गई थी. जिसमें इलाज के दौरान उसकी पटना में 7 मई को मौत हो गई. उसी मामले में फरार चल रहे दो आरोपी अजीत कुमार और कामेश्वर पासवान को सिकंदरा थाने की पुलिस ने लखीसराय पुलिस की मदद से उसे लखीसराय के इंग्लिश टोला से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पत्नी पर रखता था बुरी नजर, पहले भरपेट दारू पिलाया... फिर लोहे की रॉड से मार डाला
आम तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या: बता दें कि 3 मई को सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौहर नगर गांव में एक आम के पेड़ से आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें कुछ लोगों ने विकास कुमार को पेट में गोली मार दी थी. जिसे जमुई से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान 7 मई को विकास की मौत हो गई थी. उसी मामले में पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें अजीत कुमार, कामेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया गया. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
'जख्मी विकास कुमार का इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हमलोग काफी दिनों से छापेमारी कर रहे थे जिन्हें पकड़ लिया गया है. अजीत कुमार और कामेश्वर पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को सिकंदरा थाने की पुलिस ने लखीसराय की पुलिस की मदद से उसे इंग्लिश टोला से गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.' - शौर्य सुमन, एसपी जमुई
ये भी पढ़ें- जमुई में शख्स की नर्मम हत्या, आंख फोड़ कर पेड़ से लटकाया गया लहुलहान शव
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP