जमुई (झाझा): डिजिटल युग में कंप्यूटर की शिक्षा लोगों के लिये अहम हो गई है. इसको लेकर झाझा के समाजसेवी मोतीलाल गोयल ने माता की याद में प्लस टू बालिका उच्च स्कूल में पांच कंप्यूटर सौंपते हुए कंप्यूटर कक्ष का सौंदर्यीकरण करवाया. रविवार को कंप्यूटर लैब का उद्घाटन समाजसेवी ने किया.
पढ़ाई में मिलेगी मदद
समाजसेवी मोतीलाल ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का ज्ञान लोगों के लिये आवश्यक हो गया है. डिजिटल युग में हर कार्य को कंप्यूटर प्रणाली से जोड़ दिया गया है. ताकि सभी कार्य को आसानी से किया जा सके. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर की शिक्षा लेने के बाद यहां की छात्राओं को आगे की पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी.
छात्राओं को मिलेगा लाभ
छात्राओं से समाजसेवी ने कहा कि शिक्षा को पूरी ईमानदारी से लेने पर छात्राओं को सफलता मिल सकती है. स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत स्कूल में हो जाने से यहां के छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. स्कूल कोर्स के साथ छात्राओं को अतिरिक्त शिक्षा का ज्ञान मिलेगा. जिससे उनलोगों को भविष्य में काफी फायदा पहुंचेगा.
सम्मान समारोह का कार्यक्रम
स्कूल में कंप्यूटर के संचालक राजेश कुमार और संजय मिश्रा ने कहा कि छात्राओं को डीसीए, डीटीपी, टेली सहित अन्य कंप्यूटर कोर्स करवाया जायेगा. स्कूल में कंप्यूटर लग जाने से छात्राओं में खुशी देखी गयी. इस मौके पर स्कूल की ओर से सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया.
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर स्कूल के प्राचार्य नितेन्द्र झा, पूर्व प्राचार्य भक्तिनाथ झा, पूर्व प्रो. रामोतार सिंह, लक्ष्मण झा, पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा, संतोष झुनझुनवाला, सीताराम पौद्वार, प्रफुल चंद्र त्रिवेद्वी सहित कई लोग मौजूद रहे.