जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. जिला प्रशासन ने भी बैंक, सीएसपी, सब्जी मार्केट में भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके इन दिनों सीएसपी पर पैसे निकासी के लिए रोजाना भीड़ उमड़ रही है. जहां, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है.
बता दें कि गरीबों के खाते में सरकार की तरफ से सहायता राशि डाले गए हैं. पैसे की निकासी को लेकर बैंको से लेकर ग्राहक सेवा केंद्र पर भीड़ जुटने लगी है. जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर मनियड्डा स्थित एसबीआई सेवा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. केंद्र पर उपस्थित ग्रामीण महिलाएं और स्कूली लड़कियों के पास न तो मास्क था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि कई दिनों से केंद्र का चक्कर लगा रही है. कभी भीड़ अधिक तो कभी कम पैसे रहने के कारण निकासी नहीं निकासी नहीं हो पा रही है.
7 बजे से ही लगती है भीड़
बता दें कि पैसों की निकासी के लिए सुबह 7 बजे से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. जबकि केंद्र पर संचालक और मेनेजर 11 बजे तक पहुंचते हैं, इस कारण भीड़ बढ़ती ही जाती है. इस प्रकार की भीड़ कई दिनों से लग रही है. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है.