जमुई: जिले के कचहरी चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा शनिवार को दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में पीएम मोदी का पुतला दहन किया. मोदी सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है.
किसान महासभा के बैनर तले माले आईसा सहित कई राजनेताओं ने 3 दिनों से शहर के कचहरी चौक के पास कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, तीसरे दिन उसी की तरह किसान महासभा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए किसान बिल को जल्द वापस लेने की बात कही. साथ ही कहा कि यदि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तो किसान महासभा के सदस्य आगे भी धरना प्रदर्शन करते रहेगा.
ये भी पढे़ं: हरियाणा में सीएम का जबरदस्त विरोध, लाठीचार्ज के बाद कार्यक्रम रद्द
बता दें कि जिले के किसान महासभा के बैनर तले माले, आईसा सहित कई राजनेताओं द्वारा 3 दिनों से शहर के कचहरी चौक के पास कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, तीसरे दिन उसी की तरह किसान महासभा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए कृषि कानूनों को जल्द वापस लेने की बात कही. साथ ही कहा कि यदि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तो किसान महासभा के सदस्य आगे भी धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.