ETV Bharat / state

श्रेयसी सिंह ने राजनीति में आने की जताई इच्छा, कहा- जनता तय करेगी - statement

अर्जुन अवार्ड विजेता निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राजनीति में आने को लेकर कहा कि कहा कि मैं राजनीति में आऊं या नहीं ये जनता तय करेगी

गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 4:17 PM IST

जमुईः बांका के दिवंगत सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की निशानेबाज बेटी श्रेयसी सिंह के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है. अटकलें हैं कि जेडीयू श्रेयसी सिंह को बांका से टिकट देगी और इसके लिए बात काफी आगे तक हो चुकी है.

अर्जुन अवार्ड विजेता निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राजनीति में आने को लेकर कहा कि कहा कि मैं राजनीति में आऊं या नहीं ये जनता तय करेगी. ये निर्णय मेरा नहीं होगा ये निर्णय वहां के लोगों का होगा की कि वो क्या चाहते हैं.

बयान देती निशानेबाज श्रेयसी सिंह

पुतूल देवी की नीतीश से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक भाजपा उपाध्यक्ष पुतूल देवी की नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है. जेडीयू की तरफ से ये संकेत दिया गया है कि बांका सीट से पुतूल देवी अपनी निशानेबाज पुत्री श्रेयसी सिंह को चुनाव मैदान में उतारेंगी. इस सिलसिले में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राजनीति में आने को लेकर अपनी सोच साझा की.

श्रेयसी सिंह ने क्या कहा
श्रेयसी सिंह ने कहा कि हमें पॉलिटिक्स में इसीलिए नहीं आना चाहिए कि मुझे खेल में अर्जुन अवार्ड मिला है, ये गलत बात होगी. मेरा पॉलिटिकल बैक ग्राउंड है, मैं पॉलिटिक्स में इसलिए आना चाहुंगी, क्योंकि मैं एक अच्छी जनप्रतिनिधि बन पाउं. जनता का प्रतिनिधित्व कर पाउं. इसके लिए फैमिली पॉलिटिकल बैक ग्राउंड तो है, इसे हम नकार नहीं सकते.

जमुईः बांका के दिवंगत सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की निशानेबाज बेटी श्रेयसी सिंह के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है. अटकलें हैं कि जेडीयू श्रेयसी सिंह को बांका से टिकट देगी और इसके लिए बात काफी आगे तक हो चुकी है.

अर्जुन अवार्ड विजेता निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राजनीति में आने को लेकर कहा कि कहा कि मैं राजनीति में आऊं या नहीं ये जनता तय करेगी. ये निर्णय मेरा नहीं होगा ये निर्णय वहां के लोगों का होगा की कि वो क्या चाहते हैं.

बयान देती निशानेबाज श्रेयसी सिंह

पुतूल देवी की नीतीश से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक भाजपा उपाध्यक्ष पुतूल देवी की नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है. जेडीयू की तरफ से ये संकेत दिया गया है कि बांका सीट से पुतूल देवी अपनी निशानेबाज पुत्री श्रेयसी सिंह को चुनाव मैदान में उतारेंगी. इस सिलसिले में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राजनीति में आने को लेकर अपनी सोच साझा की.

श्रेयसी सिंह ने क्या कहा
श्रेयसी सिंह ने कहा कि हमें पॉलिटिक्स में इसीलिए नहीं आना चाहिए कि मुझे खेल में अर्जुन अवार्ड मिला है, ये गलत बात होगी. मेरा पॉलिटिकल बैक ग्राउंड है, मैं पॉलिटिक्स में इसलिए आना चाहुंगी, क्योंकि मैं एक अच्छी जनप्रतिनिधि बन पाउं. जनता का प्रतिनिधित्व कर पाउं. इसके लिए फैमिली पॉलिटिकल बैक ग्राउंड तो है, इसे हम नकार नहीं सकते.

Intro:जमुई 2019 लोकसभा चुनाव के तारीखों की धोषणा हो चुकी लेकिन प्रत्याशियों के नामों को लेकर NDA गठबंधन और महागठबंधन में मंथन जारी है सहयोगी पार्टीयो के शीर्ष नेतृत्व के साथ ऐसे में प्रत्याशियों के नामों को लेकर कई प्रकार के कयास भी लगाए जा रहे है


Body:जमुई " राजनीति में हम आए न आए ये जनता तय करेगी " निशानेबाज श्रेयसी सिंह

जमुई etv bharat पर निशानेबाज गोल्डन गर्ल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्रेयसी सिंह राजनीति में आने को लेकर अपनी सोच सांझा कर रही है
जमुई बांका के दिवंगत सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सह भाजपा उपाध्यक्ष की निशानेबाज पुत्री श्रेयसी सिंह के अनुसार राजनीति में हम आए न आए ये जनता तय करेगी ये निर्णय मेरा नहीं होगा ये निर्णय वहां के लोगों का होगा की वो चाहते है या नहीं चाहते है हम पोलिटिक्स में इसलिए नहीं आ जाए की मुझे खेल में " अर्जुन अवार्ड " मिला है ये गलत बात है

हां मेरा पोलिटिकल बैक ग्राउंड है हम पॉलिटिक्स में इसलिए आना चाहते है या आना चाहेंगे क्योकि हम एक अच्छे जनप्रतिनिधि बन पाए जनता का प्रतिनिधित्व कर पाए फैमिली पोलिटिकल बैक ग्राउंड तो है इसे हम नकार नहीं सकते

जानकारी के मुताबिक भाजपा उपाध्यक्ष पुतूल देवी की नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है जबकि जेडीयू की तरफ से संकेत दिया गया है की बांका सीट से पुतूल देवी अपनी निशानेबाज पुत्री श्रेयसी सिंह को चुनाव मैदान में उतारे

वाइट ---- निशानेबाज श्रेयसी सिंह


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " कयास लगाया जा रहा है की बांका सीट जहां से दिवंगत दिग्विजय सिंह प्रतिनिधित्व करते थे बाद में पत्नी जो वर्तमान में भाजपा उपाध्यक्ष भी है प्रतिनिधित्व कर चुकी है ऐसी खबरे आ रही है नीतीश कुमार जेडीयू कोटो से पुतूल देवी की निशानेबाज पुत्री को खड़ा करवाना चाहते है ( आइए जानते है राजनीति में आने को लेकर श्रेयसी सिंह के क्या है बिचार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.