जमुई: बरहट थाना क्षेत्र के पाडो बाजार में मुर्गा व्यवसायी से लूट की घटना सामने आई है. इस घटना को लेकर बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर स्थानीय पुलिस के खिलाफ विरोध जताया.
'स्थानीय पुलिस द्वारा पाडो बाजार में पर्याप्त गश्ती नहीं की जाती है और गश्ती के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जाती हैै'. - मुर्गा व्यवसायी
दुकानदारों ने की बैठक
इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मंडल और संजय सौरभ की अगुआई में पाडो दुर्गा मंदिर परिसर में दुकानदारों ने एक बैठक की. बैठक में मुर्गा व्यवसायी से हुई लूट की घटना पर चर्चा की गई. इस दौरान व्यवसायी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित और हतोत्साहित दिखे.
आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
चर्चा के दौरान व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष से मिलकर एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देने का निर्णय लिया. ज्ञापन तैयार कर व्यवसायियों का एक दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल थानाध्यक्ष राजवर्धन से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही.