जमुई (झाझा): कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक राज्य मे लाॅकडाउन लगाया है. जिले में भी कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं लाॅकडाउन के अनुपालन को लेकर एसडीएम प्रतिभा रानी, मुख्यालय एसडीपीओ राकेश कुमार, एएसपी अभियान सुंधाशु कुमार, झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, बीडीओ दीपेश कुमार, एसएचओ श्रीकांत कुमार सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया.
इसे भी पढ़ें: जमुई में लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, संक्रमण बढ़ने का है खतरा
एसडीएम ने निकाला फ्लैग मार्च
बता दें कि लगातार शिव बाजार में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. इसकी शिकायत पर एसडीएम ने शिव बाजार में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च सोहजाना चौक, पुरानी बाजार, दुर्गा मंदिर, मुख्य बाजार, खलासी मुहल्ला सहित अन्य जगहों पर किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम ने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने के लिये अपील भी करते रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में लोग प्रशासन का सहयोग करते हुये घरों में ही रहें.
ये भी पढ़ें: नवादा में लॉकडाउन बेअसर, घंटों जाम रहा हिसुआ-नवादा पथ
जारी किया आवश्यक निर्देश
एसडीएम ने बताया कि लाॅकडाउन का अनुपालन करवाने को लेकर जिला प्रशाासन काफी मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिये कि जिस तरह से प्रशासन इस समय दिन रात एक किये हुये जिससे लाॅकडाउन का अनुपालन हो सके. उसी तरह आमजन भी पुलिस प्रशासन की मदद करते रहें.लोग घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाये. साथ ही और भीड़-भाड़ वाले स्थलों से दूर रहे. वहीं स्थानीय पदाधिकारी को लाॅकडाउन का अनुपालन करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.