ETV Bharat / state

खौफ में पुलिसकर्मी: जर्जर भवन में चल रहा थाना, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जमुई में एससी-एसटी और महिला थाना जर्जर भवन में चल रहा है. कई बार वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी गई है. बावजूद इसके कोई समाधान नहीं किया गया है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:27 PM IST

जमुई: बिहार में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं. जमुई मुख्यालय के एक जर्जर भवन में एससी-एसटी और महिला थाना चल रहा है. ऐसे में वहां काम कर रहे पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं हो रही हैं.

jamui
जर्जर भवन में चल रहा थाना

बताया जाता है कि सालों पुराने भवन में एससी-एसटी और महिला थाने को चलाया जा रहा है. जिससे 24x7 जान का खतरा बना रहता है. पुलिस कर्मियों की मानें तो वे खौफ में ड्यूटी निभाने को मजबूर हैं. बारिश के दिनों में हालात और दयनीय हो जाते हैं. लेकिन, मजबूरन उन्हें सबकुछ सहना पड़ता है.

jamui
पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रही सुविधा

पुलिसकर्मियों ने सुनाई आपबीती
जर्जर हाल में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना भवन काफी पुराना है इसलिए जर्जर हो गया है. आलम ये है कि छत कभी भी गिर सकती है. हल्की बारिश के समय ही पूरे थाना भवन में पानी भर जाता है. छत से पानी टपकता है. जिस कारण वहां रखे जरूरी कागज, फाइल और दस्तावेज भीग जाते हैं. हालात बहुत ही खराब है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
सुरक्षाकर्मी श्रीकांत सिंह रामाधार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों की मानें तो बारिश के दिनों में वे जागकर पूरी रात गुजारते हैं. इस समस्या के बारे में कई बार एसपी सहित बड़ी पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. लेकिन, अब तक इस भवन की मरम्मती नहीं हो पाई है. जिस कारण रोजाना किसी न किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

jamui
जर्जर भवन में रहने को मजबूर सुरक्षा कर्मी
jamui
किसी तरह गुजर-बसर करने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारी डीएम पर लगा रहे आरोप
थाने में मौजूद अवर निरीक्षक साधु मिश्रा ने बताया कि एसपी को इन हालातों से अवगत करा दिया गया है. लेकिन उनके पास इसकी मरम्मती का अधिकार नहीं है. भवन निर्माण और मरम्मती का अधिकार जिलाधिकारी के पास है. उन्हें कई बार इसकी सूचना दी गई है. लेकिन अब तक कोई उपाय नहीं किया गया. नतीजतन वे यहां रह रहे हैं.

जमुई: बिहार में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं. जमुई मुख्यालय के एक जर्जर भवन में एससी-एसटी और महिला थाना चल रहा है. ऐसे में वहां काम कर रहे पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं हो रही हैं.

jamui
जर्जर भवन में चल रहा थाना

बताया जाता है कि सालों पुराने भवन में एससी-एसटी और महिला थाने को चलाया जा रहा है. जिससे 24x7 जान का खतरा बना रहता है. पुलिस कर्मियों की मानें तो वे खौफ में ड्यूटी निभाने को मजबूर हैं. बारिश के दिनों में हालात और दयनीय हो जाते हैं. लेकिन, मजबूरन उन्हें सबकुछ सहना पड़ता है.

jamui
पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रही सुविधा

पुलिसकर्मियों ने सुनाई आपबीती
जर्जर हाल में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना भवन काफी पुराना है इसलिए जर्जर हो गया है. आलम ये है कि छत कभी भी गिर सकती है. हल्की बारिश के समय ही पूरे थाना भवन में पानी भर जाता है. छत से पानी टपकता है. जिस कारण वहां रखे जरूरी कागज, फाइल और दस्तावेज भीग जाते हैं. हालात बहुत ही खराब है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
सुरक्षाकर्मी श्रीकांत सिंह रामाधार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों की मानें तो बारिश के दिनों में वे जागकर पूरी रात गुजारते हैं. इस समस्या के बारे में कई बार एसपी सहित बड़ी पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. लेकिन, अब तक इस भवन की मरम्मती नहीं हो पाई है. जिस कारण रोजाना किसी न किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

jamui
जर्जर भवन में रहने को मजबूर सुरक्षा कर्मी
jamui
किसी तरह गुजर-बसर करने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारी डीएम पर लगा रहे आरोप
थाने में मौजूद अवर निरीक्षक साधु मिश्रा ने बताया कि एसपी को इन हालातों से अवगत करा दिया गया है. लेकिन उनके पास इसकी मरम्मती का अधिकार नहीं है. भवन निर्माण और मरम्मती का अधिकार जिलाधिकारी के पास है. उन्हें कई बार इसकी सूचना दी गई है. लेकिन अब तक कोई उपाय नहीं किया गया. नतीजतन वे यहां रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.