ETV Bharat / state

बालू माफिया की दबंगई, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को बालू माफिया ने रौंदा - Tractor loaded with sand seized

जमुई (Jamui) में अवैध बालू खनन पर नकेल कसने गई पुलिस टीम को बालू माफिया (Sand Mafia) ने ट्रैक्टर से रौंद दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन एएसआई विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर-

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:00 PM IST

जमुई: बिहार में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) करने वाले माफियाओं की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जमुई (Jamui) के झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा का है, जहां बालू माफिया के ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम को ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया. इस दौरान एक एएसआई (ASI) गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी ASI का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बोड़वा इलाके में बालू उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद एएसआई विजय कुमार दलबल के साथ छापेमारी के लिए निकले. बोड़वा के समीप जब पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को रोका, तो चालक ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया.

इस घटना में बाकी पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन एएसआई विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक को पकड़कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बाद में घायल एएसआई विजय कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- ब्लैक स्टोन डस्ट की आड़ में बालू की हो रही तस्करी, अधिकारी देख रह गये दंग

थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने के साथ बालू लदे ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाने लाया गया है. बता दें कि जमुई में बालू माफिया (Sand Mafia) की दबंगई लगातार देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले नगर थाना के सनकुरहा गांव में बालू माफिया ने एसडीएम और एसडीपीओ के काफिले पर हमला बोल दिया था. इस हमले में एक पुकिसकर्मी घायल हुआ था. बहरहाल, बिहार में अवैध बालू का धंधा जोर पकड़ रहा है. कई जिलों से ऐसी खबरें हर रोज सामने आ रही हैं.

बता दें कि बिहार में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले हो रहा है. इससे पहले भी जमुई जिले में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध तरीके से खनन कर एकत्रित बालू और कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. यहां सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में भारी मात्रा में बालू को अवैध तरीके से रखकर उसकी तस्करी की जा रही थी.

जमुई: बिहार में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) करने वाले माफियाओं की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जमुई (Jamui) के झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा का है, जहां बालू माफिया के ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम को ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया. इस दौरान एक एएसआई (ASI) गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी ASI का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बोड़वा इलाके में बालू उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद एएसआई विजय कुमार दलबल के साथ छापेमारी के लिए निकले. बोड़वा के समीप जब पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को रोका, तो चालक ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया.

इस घटना में बाकी पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन एएसआई विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक को पकड़कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बाद में घायल एएसआई विजय कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- ब्लैक स्टोन डस्ट की आड़ में बालू की हो रही तस्करी, अधिकारी देख रह गये दंग

थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने के साथ बालू लदे ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाने लाया गया है. बता दें कि जमुई में बालू माफिया (Sand Mafia) की दबंगई लगातार देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले नगर थाना के सनकुरहा गांव में बालू माफिया ने एसडीएम और एसडीपीओ के काफिले पर हमला बोल दिया था. इस हमले में एक पुकिसकर्मी घायल हुआ था. बहरहाल, बिहार में अवैध बालू का धंधा जोर पकड़ रहा है. कई जिलों से ऐसी खबरें हर रोज सामने आ रही हैं.

बता दें कि बिहार में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले हो रहा है. इससे पहले भी जमुई जिले में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध तरीके से खनन कर एकत्रित बालू और कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. यहां सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में भारी मात्रा में बालू को अवैध तरीके से रखकर उसकी तस्करी की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.