ETV Bharat / state

जमुई में राशन कार्ड बनवाने को लेकर हंगामा, लोगों ने जीविका दीदी पर कमीशन लेने का लगाया आरोप - जीविका

लॉकडाउन के इस समय में सरकार गरीबों को राहत देने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है. उनका राशन कार्ड बनवाकर राहत सामग्री दी जा रही है, लेकिन इसमें अनियमितता की शिकायत सामने आ रही है.

जीविका
जमुई जमुई
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:13 PM IST

जमुई: शुक्रवार को नगर परिषद में जमकर हंगामा हुआ. लोगों का आरोप है कि जीविका दीदी राशन कार्ड सर्वे के नाम पर उगाही कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वे में सही लोगों का नाम नहीं देकर पैसा लेकर अयोग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ दिया जा रहा है.

जीविका दीदियों पर आरोप
लोगों ने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा पक्षपात किया जा रहा है. बिना कमीशन के सर्वे नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं घर-घर न जाकर एक स्थान पर दलालों के माध्यम से आंकड़े बनाकर रिपोर्ट जमा कर दिया जा रहा है. वार्ड पार्षदों का कहना है कि पैसा लेकर अयोग्य व्यक्ति का नाम राशन कार्ड के लिए जोड़ दिया गया है. पार्षदों ने कहा कि राशन कार्ड में अनियमितता की लगातार शिकायत मिल रही है.

जमुई
लोगों ने काटा बवाल

कमीशन लेकर काम
वार्ड नंबर-29 के निवासी ने बताया कि जीविका दीदी द्वारा उन्हीं लोगों का सर्वे में नाम दिया गया है, जो उन्हें 100 और 500 रुपये कमीशन के रूप में देते हैं. बाकी गरीबों का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. कुछ भी विरोध करने पर महिला होने की धमकी देकर जीविका दीदी लोगों पर रौब जमाने का काम कर रही हैं.

आंकड़ों के अनुसार राशन कार्ड

वार्ड राशन कार्ड

  • वार्ड 1 43
  • वार्ड 2 34
  • वार्ड 3 47
  • वार्ड 4 98
  • वार्ड 5 64
  • वार्ड 6 91
  • वार्ड 7 52
  • वार्ड 8 112
  • वार्ड 9 61
  • वार्ड 10 59
  • वार्ड 11 121
  • वार्ड 12 171
  • वार्ड 13 74
  • वार्ड 14 97
  • वार्ड 15 21
  • वार्ड 15 55
  • वार्ड 16 60
  • वार्ड 17 38
  • वार्ड 18 62
  • वार्ड 19 76
  • वार्ड 20 13
  • वार्ड 21 13
  • वार्ड 22 47
  • वार्ड 23 35
  • वार्ड 24 83
  • वार्ड 25 99
  • वार्ड 26 102
  • वार्ड 27 69
  • वार्ड 28 27
  • वार्ड 29 51
  • वार्ड 30 24

कुल मिलाकर नगर परिषद में 2001 राशनकार्ड सूची स्वीकृत की गई है.

संपन्न लोग भी बनवा रहे कार्ड
हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ लखींद्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाने की कोशिश की. एसडीओ लखींद्र पासवान ने बताया कि बाइक और कार पर लोग पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं और राशन कार्ड बनाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या बाइक और कार मेंटेन कर रहे लोग राशन कार्ड के लेने लायक हैं.

जरूरतमंद लोगों को मिलेगा कार्ड
उन्होंने लोगों से कहा हकदार को ही राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही जिनका भी राशन कार्ड दूसरे जगह से बना हुआ है उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ीं. इसको लेकर एसडीपीओ ने कहा कि आप लोग खुद तो परेशानी में पड़ेंगे ही दूसरों को भी मुसीबत में डालेंगे.

अधिकारियों ने पार्षदों के साथ की बैठक
हंगामे को शांत कराने के बाद एसडीओ, एसडीपीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पार्षदों के साथ बैठक करते हुए बोले कि छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ते हुए उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराने की कार्रवाई तेज की जाएगी. इसके साथ ही योग्य लाभुकों को हर हाल में राशन कार्ड उपलब्ध कराने की बात की गई.

जमुई: शुक्रवार को नगर परिषद में जमकर हंगामा हुआ. लोगों का आरोप है कि जीविका दीदी राशन कार्ड सर्वे के नाम पर उगाही कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वे में सही लोगों का नाम नहीं देकर पैसा लेकर अयोग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ दिया जा रहा है.

जीविका दीदियों पर आरोप
लोगों ने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा पक्षपात किया जा रहा है. बिना कमीशन के सर्वे नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं घर-घर न जाकर एक स्थान पर दलालों के माध्यम से आंकड़े बनाकर रिपोर्ट जमा कर दिया जा रहा है. वार्ड पार्षदों का कहना है कि पैसा लेकर अयोग्य व्यक्ति का नाम राशन कार्ड के लिए जोड़ दिया गया है. पार्षदों ने कहा कि राशन कार्ड में अनियमितता की लगातार शिकायत मिल रही है.

जमुई
लोगों ने काटा बवाल

कमीशन लेकर काम
वार्ड नंबर-29 के निवासी ने बताया कि जीविका दीदी द्वारा उन्हीं लोगों का सर्वे में नाम दिया गया है, जो उन्हें 100 और 500 रुपये कमीशन के रूप में देते हैं. बाकी गरीबों का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. कुछ भी विरोध करने पर महिला होने की धमकी देकर जीविका दीदी लोगों पर रौब जमाने का काम कर रही हैं.

आंकड़ों के अनुसार राशन कार्ड

वार्ड राशन कार्ड

  • वार्ड 1 43
  • वार्ड 2 34
  • वार्ड 3 47
  • वार्ड 4 98
  • वार्ड 5 64
  • वार्ड 6 91
  • वार्ड 7 52
  • वार्ड 8 112
  • वार्ड 9 61
  • वार्ड 10 59
  • वार्ड 11 121
  • वार्ड 12 171
  • वार्ड 13 74
  • वार्ड 14 97
  • वार्ड 15 21
  • वार्ड 15 55
  • वार्ड 16 60
  • वार्ड 17 38
  • वार्ड 18 62
  • वार्ड 19 76
  • वार्ड 20 13
  • वार्ड 21 13
  • वार्ड 22 47
  • वार्ड 23 35
  • वार्ड 24 83
  • वार्ड 25 99
  • वार्ड 26 102
  • वार्ड 27 69
  • वार्ड 28 27
  • वार्ड 29 51
  • वार्ड 30 24

कुल मिलाकर नगर परिषद में 2001 राशनकार्ड सूची स्वीकृत की गई है.

संपन्न लोग भी बनवा रहे कार्ड
हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ लखींद्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाने की कोशिश की. एसडीओ लखींद्र पासवान ने बताया कि बाइक और कार पर लोग पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं और राशन कार्ड बनाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या बाइक और कार मेंटेन कर रहे लोग राशन कार्ड के लेने लायक हैं.

जरूरतमंद लोगों को मिलेगा कार्ड
उन्होंने लोगों से कहा हकदार को ही राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही जिनका भी राशन कार्ड दूसरे जगह से बना हुआ है उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ीं. इसको लेकर एसडीपीओ ने कहा कि आप लोग खुद तो परेशानी में पड़ेंगे ही दूसरों को भी मुसीबत में डालेंगे.

अधिकारियों ने पार्षदों के साथ की बैठक
हंगामे को शांत कराने के बाद एसडीओ, एसडीपीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पार्षदों के साथ बैठक करते हुए बोले कि छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ते हुए उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराने की कार्रवाई तेज की जाएगी. इसके साथ ही योग्य लाभुकों को हर हाल में राशन कार्ड उपलब्ध कराने की बात की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.