ETV Bharat / state

जमुई में लुटेरों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों में की लूटपाट, यात्रियों से लूटे नकदी और गहने - Passengers returning from Devghar to Darbhanga

देवघर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी चिरैन पुल पहुंची, लूटेरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनके गहने और नकदी छीन लिये.

लुटेरों का आतंक
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:08 PM IST

जमुई: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला चकाई देवघर मार्ग पर वटिया घाटी और जंगल के बीच चिरैन पुल के पास का है जहां बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों से लाखों की लूटपाट कर ली और मौके से फरार हो गए.

देवघर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी चिरैन पुल पहुंची. वहां पहले से ही जाम लगा था. जैसे ही वो लोग गाड़ी से उतरे लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनके गहने और नकद छीन लिए.

घटना की जानकारी देते यात्री

पुलिस पर मिली भगत का आरोप
यात्रियों ने बताया कि लगभग 200 मीटर तक सड़क की दोनों तरफ गाड़ियां लगी थी. लुटेरे एक-एक कर सभी वाहनों तो लूट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने उनपर फायरिंग भी नहीं की. न तो पुलिस ने यात्रियों का बयान दर्ज किया न किसी तरह की पूछताछ की. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

जमुई: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला चकाई देवघर मार्ग पर वटिया घाटी और जंगल के बीच चिरैन पुल के पास का है जहां बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों से लाखों की लूटपाट कर ली और मौके से फरार हो गए.

देवघर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी चिरैन पुल पहुंची. वहां पहले से ही जाम लगा था. जैसे ही वो लोग गाड़ी से उतरे लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनके गहने और नकद छीन लिए.

घटना की जानकारी देते यात्री

पुलिस पर मिली भगत का आरोप
यात्रियों ने बताया कि लगभग 200 मीटर तक सड़क की दोनों तरफ गाड़ियां लगी थी. लुटेरे एक-एक कर सभी वाहनों तो लूट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने उनपर फायरिंग भी नहीं की. न तो पुलिस ने यात्रियों का बयान दर्ज किया न किसी तरह की पूछताछ की. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Intro:जमुई " चकाई देवधर मार्ग पर वटिया धाटी और जंगल के बीच ' चिरैन पूल ' पर दो दर्जन से अधिक वाहनों से लाखों की लूट " लूट के दौरान लुटेरों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की चोटी पकड़कर धसीटा धंटों लूटपाट कर आराम से चलते बने लुटेरे धटना के बाद बाबाधाम देवधर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे महिला पुरूष यात्रियों ने ' etv bharat ' के साथ ' एक्सक्लुसिव ' बातचीत के दौरान पूरी धटना कैमरे के सामने बताई


Body:जमुई " चकाई देवधर मार्ग पर वटिया धाटी और जंगल के बीच ' चिरैन पूल ' पर दो दर्जन से अधिक वाहनों से लाखों की लूट " लूट के दौरान लुटेरों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की चोटी पकड़कर धसीटा धंटों लूटपाट कर आराम से चलते बने लुटेरे धटना के बाद बाबाधाम देवधर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे महिला पुरूष यात्रियों ने ' etv bharat ' के साथ ' एक्सक्लुसिव ' बातचीत के दौरान पूरी धटना कैमरे के सामने बताई

जमुई बाबाधाम देवधर से पूजा कर वापस अपने धर दरभंगा जिला लौट रहे यात्री जो महिला पुरूष और एक बच्चा मिलाकर 15 की संख्या में महिंद्रा वाहन से थे पूरी धटना इस प्रकार बताई
---------------------------------------------------------------------------
जैसे ही हमारी गाड़ी बाबाधाम देवधर से वापस दरभंगा लौटने के क्रम में चकाई से आगे वटिया धाटी और जंगल के बीच ' चिरैन पूल ' के पास पहुंची पहले से जाम लगा था हमारी गाड़ी भी रूक गई हमलोगों ने सोचा पहले या तो जाम होगा या चंदा काटने वाले होंगे हमलोग जैसे ही गाड़ी से उतरे लुटेरों ने धेर लिया और मारपीट शुरू कर दी महिलाओं के साथ भी मारपीट की सभी को मारते पीटते गाड़ी में बैठा दिया और एक - एक कर सभी का मोबाइल नगदी महिलाओं के जेवर मंगलसूत्र आदि छीन लिए अंधेरा फिर भी जहां तक हमलोग देख सकते थे लगभग 200 मीटर तक दोनों तरफ वाहन खड़ी थी धंटों पहले से लुटेरे एक -एक कर वाहन को लुटते जा रहे थे

यात्रियों ने बताया की लुटेरे सीटी बजाकर एक दुसरे को संकेत दे रहे थे हमारी गाड़ी लुटने के बहुत देर बाद पुलिस पहुंची तबतक लुटेरे जंगल की तरफ लूट का सामान लेकर जाने लगे जाते लुटेरों ने एक फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने जबाबी कारवाई नहीं की हमलोगों ने देखा पुलिस के पहुंचने के बाद एक वाइक पर सवार दो व्यक्ति पहुंचा उसके पास लूट का बैग भी था लेकिन पुलिस ने उसे टोका भी नहीं पुलिस के सामने वाइक सवार जो शायद लुटेरों का सरगना था वो भी चला गया

पुरी धटना के बाद पुलिस हमलोगों के पास पहुंची हमलोगों का न तो बयान लिया और न ही किसी प्रकार की पुछताछ की बस कहने लगी जो होना था हो गया अब तुमलोग जल्दी यहां से निकलो दरभंगा के यात्रियों ने बताया इस रूट पर प्रायः लूट की धटना की सूचना मिलती रहती थी हमलोग 1895 से ही बाबाधाम देवधर पूजा करने जाते है लेकिन हमलोगों के साथ आज पहली बार धटना धटी है

वाइट ---- लूट के शिकार महिला पुरूष

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " चकाई देवधर मार्ग पर वटिया धाटी और जंगल के बीच ' चिरैन पूल ' पर दो दर्जन से अधिक वाहनों से लाखों की लूट " लूट के दौरान लुटेरों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की चोटी पकड़कर धसीटा धंटों लूटपाट कर आराम से चलते बने लुटेरे धटना के बाद बाबाधाम देवधर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे महिला पुरूष यात्रियों ने ' etv bharat ' के साथ ' एक्सक्लुसिव ' बातचीत के दौरान पूरी धटना कैमरे के सामने बताई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.