जमुई(झाझा): बहन का अल्ट्रासाउंड करवाने जा रहे एक युवक को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना थानाक्षेत्र अंतगर्त ताराकुरा जंगल के पास की है.
जानकारी के अनुसार ताराकुरा गांव निवासी आफताब अंसारी अपनी बहन नेहा खातुन का अल्ट्रासाउंड करवाने बाइक से झाझा जा रहा था. तभी ताराकुरा और यक्षराज स्थान के बीच घने जंगल में पाईप लाइन के पास पीछे से दो बाइक सवार छह लोगों ने आफताब को चारों ओर से घेर लिया. फिर बाइक की चाबी निकालकर मोबाइल और पैसा छिनने लगा.
बहन ने जताया विरोध तो भाई को मारी गोली
इधर आफताब की बहन ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की. जिसका विरोध करते हुए आफताब बदमाशों से भिड़ गया. तभी बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. जिससे उसका बांया पैर पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. फिर बदमाशों से लड़ते हुए युवक ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद जंगल में लकड़ी चुन रहे कुछ लोग मदद के लिए आगे आए. लेकिन बदमाशों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर भगा दिया.
मोबाइल और पैसे की हुई छिनतई
उन लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी अगल-बगल के गांव वालों को दी. जिसके बाद उक्त स्थल पर लोगों को आता देख बदमाश वहां से भाग निकले. इधर घायल युवक ने बताया कि उसके पास से बदमाशों ने उसके और उसकी बहन का मोबाइल और 5 हजार रुपये की छिनतई की है. वही घायल युवक को झाझा रेफरल अस्पताल मे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने छानबीन करते हुए अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस घायल और उसकी साथ बहन से पूछताछ के आधार पर जांच में जुट गई है.