जमुई: बुधवार को चकाई-जमुई मेन रोड पर पेट्रोल पंप के पास तेलंगाना के यात्रियों ने 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इन यात्रियों ने आरोप लगाया कि मोबाइल वाहन चेकिंग पुलिस की ओर से जबरन 97 हजार रुपये के चालान काटा गया है.
जाम कर रहे यात्रियों ने बताया कि वो लोग तीर्थ यात्रा पर निकले हैं. देवघर से पूजा अर्चना कर वे वापस काशी जा रहे थे. तभी इसी रोड पर मोबाइल जांच वाहन के सदस्य और सब इंस्पेक्टर नवीन के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर नवीन ने उधर से गुजर रही तेलंगाना यात्रियों से भरी दो बसों को रोककर गाड़ी की जरूरी कागजात की जांच करने लगे. यात्रियों का कहना था कि दोनों बसों के सभी जरूरी कागजात होने के बावजूद भी पुलिस ने मनमाने तरीके से चालान के रूप में 97 हजार रुपये का चालान काट दिया.
लोगों को करना पड़ा कठिनाईयों का सामना
चालान काटे जाने से नाराज यात्रियों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर देने के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, जाम की सूचना के बाद चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार और शिवकुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इस जाम के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.