ETV Bharat / state

अपराध मुक्त नहीं अपराध युक्त बिहार बना रही है नीतीश सरकार- विजय प्रकाश

आरजेडी विधायक ने कहा कि प्रशासन और सरकार अपराधी को संरक्षित कर रहे हैं. सरकार बिहार को अपराध मुक्त बनाने का ढोंग रच रही है. जिले में दो माह के अंदर 8 से 10 लोगों की हत्या हो गई.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:42 PM IST

जमुई: आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने बिहार सरकार पर बढ़ते क्राइम को कंट्रोल नहीं करने को लेकर जमकर निशाना साधा. स्थानीय विधायक ने जमुई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत और पैसे उगाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार अपराध मुक्त नहीं, बल्कि अपराध युक्त बिहार बना रही है.

विजय प्रकाश ने कहा कि जमुई जिले में अपराध का ग्राफ सबसे उंचा है. वहीं, जिले में प्रशासन के लोगों का बड़े-बड़े अपराधियों से सांठ-गांठ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.

jamui
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश

अपराध पर लगाम लगाने में अधिकारी विफल
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ जमुई जिले में सबसे ज्यादा है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि इसके लिए जमुई के पदाधिकारी दोषी हैं. ऐसे पदाधिकारियों को सरकार दंडित कर हटाये. वहीं, एक ही समाज के पदाधिकारियों की पोस्टिंग पर भी उन्होंने सवालिया निशान लगाया. विजय प्रकाश ने कहा कि इस तरह के अधिकारी की पोस्टिंग से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है. आरजेडी नेता ने कहा कि जमुई के लोग डरे-सहमे हैं. डर से लोग शाम होने से पहले घर में दुबक रहे हैं कि कहीं अपराधी का निशाना न बन जाएं.

यह भी पढ़ेः कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा, हम किसी के...

जमुई में बढ़ा अपराध का ग्राफ
आरजेडी विधायक ने कहा कि प्रशासन और सरकार अपराधी को संरक्षित कर रहे हैं. सरकार बिहार को अपराध मुक्त बनाने का ढोंग रच रही है. जिले में दो माह के अंदर 8 से 10 लोगों की हत्या हो गई. वहीं चोरी, छिनतई, लूट जैसी अनगिनत घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसिया तंत्र की नाकामी के कारण जिले में लगातार हत्या हो रही है. दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते आरजेडी विधायक

विधानसभा में उठाएंगे सवाल
विजय प्रकाश ने कहा कि पुलिस मुख्य अपराधी को पैसा लेकर छोड़ देती है और सरकार के मंत्री अपराधी को चांदी का मुकुट पहनाते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ोतरी का मामला विधानसभा में उठाएंगे. विधानसभा में बढ़ते अपराध पर मजबूती से पक्ष रखेंगे. सरकार और प्रशासन के निकम्मेपन को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जमुई: आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने बिहार सरकार पर बढ़ते क्राइम को कंट्रोल नहीं करने को लेकर जमकर निशाना साधा. स्थानीय विधायक ने जमुई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत और पैसे उगाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार अपराध मुक्त नहीं, बल्कि अपराध युक्त बिहार बना रही है.

विजय प्रकाश ने कहा कि जमुई जिले में अपराध का ग्राफ सबसे उंचा है. वहीं, जिले में प्रशासन के लोगों का बड़े-बड़े अपराधियों से सांठ-गांठ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.

jamui
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश

अपराध पर लगाम लगाने में अधिकारी विफल
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ जमुई जिले में सबसे ज्यादा है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि इसके लिए जमुई के पदाधिकारी दोषी हैं. ऐसे पदाधिकारियों को सरकार दंडित कर हटाये. वहीं, एक ही समाज के पदाधिकारियों की पोस्टिंग पर भी उन्होंने सवालिया निशान लगाया. विजय प्रकाश ने कहा कि इस तरह के अधिकारी की पोस्टिंग से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है. आरजेडी नेता ने कहा कि जमुई के लोग डरे-सहमे हैं. डर से लोग शाम होने से पहले घर में दुबक रहे हैं कि कहीं अपराधी का निशाना न बन जाएं.

यह भी पढ़ेः कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा, हम किसी के...

जमुई में बढ़ा अपराध का ग्राफ
आरजेडी विधायक ने कहा कि प्रशासन और सरकार अपराधी को संरक्षित कर रहे हैं. सरकार बिहार को अपराध मुक्त बनाने का ढोंग रच रही है. जिले में दो माह के अंदर 8 से 10 लोगों की हत्या हो गई. वहीं चोरी, छिनतई, लूट जैसी अनगिनत घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसिया तंत्र की नाकामी के कारण जिले में लगातार हत्या हो रही है. दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते आरजेडी विधायक

विधानसभा में उठाएंगे सवाल
विजय प्रकाश ने कहा कि पुलिस मुख्य अपराधी को पैसा लेकर छोड़ देती है और सरकार के मंत्री अपराधी को चांदी का मुकुट पहनाते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ोतरी का मामला विधानसभा में उठाएंगे. विधानसभा में बढ़ते अपराध पर मजबूती से पक्ष रखेंगे. सरकार और प्रशासन के निकम्मेपन को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Intro:जमुई " अपराध मुक्त नहीं अपराध युक्त बिहार बना रही है सरकार " बिहार में जमुई जिले में अपराध का ग्राफ सबसे उंचा निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है जमुई जिले में जितने प्रशासन के लोग है सभी बड़े - बड़े अपराधियों से संलिप्त है और सबसे पैसा उगाही करके लोगों को तंग , तबाह और बर्बाद कर रहे हैं सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है


Body:जमुई " अपराध मुक्त नहीं अपराध युक्त बिहार बना रही है सरकार " बिहार में जमुई जिले में अपराध का ग्राफ सबसे उंचा निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है जमुई जिले में जितने प्रशासन के लोग है सभी बड़े - बड़े अपराधियों से संलिप्त है और सबसे पैसा उगाही करके लोगों को तंग , तबाह और बर्बाद कर रहे हैं सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है

जमुई परिसदन में मीडिया से बात करते हुए बिहार और जमुई जिले में बढ़ते अपराध को लेकर जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने सरकार पर निशाना साधा और जमुई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत और पैसे उगाही का आरोप भी लगाया

मीडिया से बात करते हुए विजय प्रकाश ने कहा अपराध मुक्त नहीं अपराध युक्त बिहार बना दिया है सरकार ने जमुई में जितने प्रशासन के लोग है सभी बड़े - बड़े अपराधियों के साथ संलिप्त है और सबसे उगाही करके लोगों को तंगोतबाह और बर्बाद करने का काम कर रही है बिहार में अपराध का ग्राफ जमुई जिले में सबसे उंचा निंदनीय दुर्भाग्यपूर्ण है कैसे पदाधिकारी के हाथ में जमुई को सौंप दिया है ? सरकार ने जो इतना अपराध बढ़ा है ऐसे पदाधिकारी को सरकार दंडित करे हटाए एक ही समाज के पदाधिकारी को बैठाया जाता है इससे सामाजिक सोहार्द बिगड़ता है समीकरण नहीं बन पाता पूरा जमुई जिला जल रहा है बर्बाद हो गया है लोग सहमे और डरे हुए है व्यवसायी डरा हुआ है डर से लोग शाम होने से पहले धर पकड़ लेना चाहते है कहीं कोई अपराधी निशाना न बना ले

अपराधी को संरक्षित कर सरकार और प्रशासन सभी थाना लोगों को लुटने का काम कर रहा है " सरकार ढोंग रच रही है की पूरे बिहार को अपराध मुक्त बना दिए है 15 साल में तो क्या कारण है की आज जमुई में एक से दो माह के अंदर 8 से 10 लोगों की हत्या हो गई चोरी छिनतई लूट जैसी अनगिनत धटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे अपराधी बिहार में अपराध के कारण जमुई जिले का नाम एक नंबर हो रहा है किसके निकम्मापन के कारण ? सुशासन तंत्र के कारण या पुलिसिया तंत्र के कारण जिले में लगातार हत्या हो रही है अपराधी खुलेआम धुम रहे है पुलिस पकड़ नहीं पाती पुलिस तो मेन अपराधी को पैसा लेकर छोड़ देती है सरकार दोषी है अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने का काम करती है सुशासन के मंत्री अपराधी को चांदी का मुकूट पहनाते है

विजय प्रकाश ने कहा '" विधानसभा में मामला उठाने के लिए प्रश्न डाल चुके है " अगर मेरा प्रश्न आऐगा तो बिहार में बढ़ते अपराध पर मजबूती से बात रखेंगे सरकार और प्रशासन का निकम्मापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

वाइट ------ राजद नेता विजय प्रकाश

राजेश जमुई



Conclusion:जमुई " अपराध मुक्त नहीं अपराध युक्त बिहार बना रही है सरकार " बिहार में जमुई जिले में अपराध का ग्राफ सबसे उंचा निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है जमुई जिले में जितने प्रशासन के लोग है सभी बड़े - बड़े अपराधियों से संलिप्त है और सबसे पैसा उगाही करके लोगों को तंग , तबाह और बर्बाद कर रहे हैं सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.