ETV Bharat / state

'नरेंद्र सिंह और नीतीश कुमार में कोई अंतर नहीं, दोनों कब किधर जाएंगे कोई नहीं बता सकता' - नीतीश कुमार की तुलना पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह से

विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में गुंडागर्दी बंद होगा, गलत तरीके से किसी को फंसाया नहीं जाता है. यही बात कुछ दिन पहले नरेंद्र सिंह बोला करते थे.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश
आरजेडी नेता विजय प्रकाश
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:29 PM IST

जमुई: आरजेडी नेता और विधायक विजय प्रकाश ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह से की है. विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश और नरेंद्र सिंह में कोई अंतर नहीं है. दोनों कब किधर चले जाएं कोई नहीं कह सकता है.

विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में गुंडागर्दी बंद होगा, गलत तरीके से किसी को फंसाया नहीं जाता है. यही बात कुछ दिन पहले नरेंद्र सिंह बोला करते थे. लेकिन आज किन कारण से नरेंद्र सिंह फंस रहे हैं या उन्हें फंसाया जा रहा है, ये जांच का विषय है.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश का बयान

नरेंद्र सिंह कभी भी छोड़ सकते हैं साथ
वहीं, लालू यादव से नजदीकियां बढ़ी हैं इसका खामियाजा भुगत रहे हैं नरेंद्र सिंह, इस सवाल पर आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ये सब बहाना है. नरेंद्र सिंह का कोई स्टैंड नहीं है. वे कभी किसी के साथ तो कभी किसी और के साथ हो जाते हैं. नीतीश कुमार का हाल भी नरेंद्र सिंह जैसा ही है.

नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार
विजय प्रकाश ने कहा है कि जेडीयू में दो फाड़ है. पार्टी के अंदर में बम विस्फोट हो रहा है इसी का नतीजा है कि सभी एक-दूसरे पर दोष डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं सभंल रहा है. अब तो उनसे जदयू पार्टी भी नहीं संभल रही है.

जमुई: आरजेडी नेता और विधायक विजय प्रकाश ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह से की है. विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश और नरेंद्र सिंह में कोई अंतर नहीं है. दोनों कब किधर चले जाएं कोई नहीं कह सकता है.

विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में गुंडागर्दी बंद होगा, गलत तरीके से किसी को फंसाया नहीं जाता है. यही बात कुछ दिन पहले नरेंद्र सिंह बोला करते थे. लेकिन आज किन कारण से नरेंद्र सिंह फंस रहे हैं या उन्हें फंसाया जा रहा है, ये जांच का विषय है.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश का बयान

नरेंद्र सिंह कभी भी छोड़ सकते हैं साथ
वहीं, लालू यादव से नजदीकियां बढ़ी हैं इसका खामियाजा भुगत रहे हैं नरेंद्र सिंह, इस सवाल पर आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ये सब बहाना है. नरेंद्र सिंह का कोई स्टैंड नहीं है. वे कभी किसी के साथ तो कभी किसी और के साथ हो जाते हैं. नीतीश कुमार का हाल भी नरेंद्र सिंह जैसा ही है.

नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार
विजय प्रकाश ने कहा है कि जेडीयू में दो फाड़ है. पार्टी के अंदर में बम विस्फोट हो रहा है इसी का नतीजा है कि सभी एक-दूसरे पर दोष डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं सभंल रहा है. अब तो उनसे जदयू पार्टी भी नहीं संभल रही है.

Intro:जमुई etv bharat से एक्सक्लुसिव बातचीत में जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश ने नरेंद्र सिंह मामला , प्रशांत किशोर प्रकरण मामले पर कई सवालों के जबाब दिए


Body:जमुई " नीतीश और नरेंद्र में कोई अंतर नहीं " कब किधर चले जाऐंगे गारंटी नहीं --- राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश

जमुई परिसदन में etv bharat से एक्सक्लुसिव बातचीत में राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ने नरेंद्र सिंह , प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया

विजय प्रकाश --- नीतीश कुमार के सुशासन में कानून अपना काम करता है नीतीश के राज में गुंडागर्दी बंद होगा गलत तरीके से किसी को फंसाया नहीं जाता है यही बात कुछ दिन पहले नरेंद्र सिंह बोला करते थे ' आज किस कारण से इनको फंसाया जा रहा है या खुद फंस रहे है केस हुआ है ये जांच का विषय है ' जांच के बाद खुलासा होगा

सवाल ---- लालू जी से नरेंद्र सिंह की नजदीकियां बढ़ी है कहीं इसी कारण......
----------------------------------------------------------------------------
जबाब में विजय प्रकाश ने कहा नरेंद्र सिंह का किसी से नजदीकी रही है क्या कब किसको छोड़कर कहां चले जाऐंगे ' नीतीश कुमार और नरेंद्र सिंह में कोई अंतर नहीं ' कौन पार्टी कौन दल में कब चले जाऐंगे इसकी कोई गारंटी नहीं लालू जी से नजदीकी तो बहाना है लगातार कई वर्षों से नीतीश कुमार और नरेंद्र सिंह में लड़ाई है जिसका ये अंजाम है

प्रशांत किशोर प्रकरण पर etv bharat से बात करते हुए बोले राजद नेता विजय प्रकाश
----------------------------------------------------------------------------
जदयू में दो फाड़ है अंदर में बम विस्फोट हो रहा है उसी कारण सब एक दुसरे पर ' ब्लेम ' दे रहे है ' नीतीश कुमार से बिहार नहीं सभंल रहा जदयू पार्टी नहीं संभल रही है ' जबसे अध्यक्ष बने है जदयू का मुश्किल में है नीतीश कुमार का दुर्भाग्य है की वे प्रशांत किशोर को चैलेंज दे रहे है और pk उनकों चैलेंज दे रहा है फिर भी नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं की pk पर कारवाई करे दोनों एकही पहलू के ' चट्टे बट्टे ' है दोनों पर भरोषा नहीं कर सकते

वाइट ------ राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई विधायक राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा " नरेंद्र सिंह और नीतीश कुमार में कोई अंतर नहीं दोनों कब किधर चले जाऐंगे इसकी गारंटी नहीं यही नरेंद्र सिंह कुछ दिन पहले बोला करते थे नीतीश के सुशासन में कानून अपना काम करता है गुंडागर्दी बंद होगा लोगों को फंसाया नहीं जाता आज किस कारण से नरेंद्र सिंह को फंसाया जा रहा है या खुद फंस रहे है जांच के बाद ही खुलासा होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.