ETV Bharat / state

BJP जल्द ही बिहार में JDU की 'तेरहवीं' कराएगी- विजय प्रकाश - राजद नेता का नीतीश कुमार पर बयान

अरुणाचल में हुए सियासी घटना क्रम को लेकर विपक्ष एक बार भी नीतीश कुमार पर कटाक्ष करने से चूक नहीं रही है. इसी कड़ी में जमुई से पूर्व विधायक और राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जदयू के लिए अरूणाचल तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है.

जमुई विधायक का नीतीश कुमार पर बयान
राजद नेता का नीतीश कुमार पर बयान
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:03 PM IST

जमुई: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू और बीजेपी मामले को लेकर विपक्ष अब तक एनडीए पर सियासी हमला बोल रहा है. आरजेडी के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का 'तेरहवीं' करवा कर ही छोडे़गी. उन्होंने कहा कि आरएसएस का डंडा जब भी उनपर चलता है तो नीतीश कुमार बौखलाने लगते हैं.

अरुणाचल की तरह यहां भी होगा 'ऑपरेशन लोटस'
बीजेपी अभी फिलहाल अपने फायदे के लिए नीतीश कुमार को माफ किए हुए है. जब वक्त आएगा तो उन्हें न सिर्फ कुर्सी से उतार फेंकेगी. बल्कि उनका और जेडीयू का तेरहवीं भी कर देगी. अरुणाचल का ऑपरेशन लोटस तो बीजेपी का छोटा सा नमूना था. बिहार में बीजेपी जल्द ही जेडीयू को 43 से 13 पर ला देगी.

राजद नेता का नीतीश कुमार पर बयान, देखें रिपोर्ट

'नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली योजना ' सुपर फ्लॉप ' है. बिहार की जनता ने तो इनको बेदखल कर दिया है. 15 साल मुख्यमंत्री रहे और इनको 71 से 43 पर लाकर खड़ा कर दिया. जबतक नीतीश कुमार को बीजेपी 43 से 13 पर नहीं लाएगी मानेगी नहीं. बीजेपी तेरहवीं करा देगी'- विजय प्रकाश, राजद नेता

NDA सरकार में मंडी सिस्टम खत्म
विजय प्रकाश ने बीजेपी और जेडीयू पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जैसी ही जेडीयू की सरकार आई, नीतीश कुमार ने मंडी सिस्टम को बिहार से हटा दिया. नतीजा यह हुआ कि आज बिहार में 5 एकड़ के जमीन का मालिक भी पंजाब के 4 एकड़ के किसान का मजदूर बनकर काम कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार गरीबों की सरकार नहीं है, यह तो बस देश के पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. लेकिन विरोध की ये आवाज दबने वाली नहीं है. धीरे - धीरे आग लग रही है. 14 जनवरी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे बिहार में घूमकर किसानों की आवाज बनेंगे. किसानों को जागरूक करेंगे.

जमुई: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू और बीजेपी मामले को लेकर विपक्ष अब तक एनडीए पर सियासी हमला बोल रहा है. आरजेडी के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का 'तेरहवीं' करवा कर ही छोडे़गी. उन्होंने कहा कि आरएसएस का डंडा जब भी उनपर चलता है तो नीतीश कुमार बौखलाने लगते हैं.

अरुणाचल की तरह यहां भी होगा 'ऑपरेशन लोटस'
बीजेपी अभी फिलहाल अपने फायदे के लिए नीतीश कुमार को माफ किए हुए है. जब वक्त आएगा तो उन्हें न सिर्फ कुर्सी से उतार फेंकेगी. बल्कि उनका और जेडीयू का तेरहवीं भी कर देगी. अरुणाचल का ऑपरेशन लोटस तो बीजेपी का छोटा सा नमूना था. बिहार में बीजेपी जल्द ही जेडीयू को 43 से 13 पर ला देगी.

राजद नेता का नीतीश कुमार पर बयान, देखें रिपोर्ट

'नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली योजना ' सुपर फ्लॉप ' है. बिहार की जनता ने तो इनको बेदखल कर दिया है. 15 साल मुख्यमंत्री रहे और इनको 71 से 43 पर लाकर खड़ा कर दिया. जबतक नीतीश कुमार को बीजेपी 43 से 13 पर नहीं लाएगी मानेगी नहीं. बीजेपी तेरहवीं करा देगी'- विजय प्रकाश, राजद नेता

NDA सरकार में मंडी सिस्टम खत्म
विजय प्रकाश ने बीजेपी और जेडीयू पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जैसी ही जेडीयू की सरकार आई, नीतीश कुमार ने मंडी सिस्टम को बिहार से हटा दिया. नतीजा यह हुआ कि आज बिहार में 5 एकड़ के जमीन का मालिक भी पंजाब के 4 एकड़ के किसान का मजदूर बनकर काम कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार गरीबों की सरकार नहीं है, यह तो बस देश के पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. लेकिन विरोध की ये आवाज दबने वाली नहीं है. धीरे - धीरे आग लग रही है. 14 जनवरी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे बिहार में घूमकर किसानों की आवाज बनेंगे. किसानों को जागरूक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.