जमुई: बिहार में एलजेपी (LJP) पर कब्जे को लेकर पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट और चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुट में सियासी घमासान जारी है. इस बीच परिसदन पहुंचे राजद (RJD) के कद्दावर नेता जय प्रकाश यादव ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का आशीर्वाद और स्टाम्प चिराग पासवान के साथ है. इसलिए लोक जन शक्ति पार्टी चिराग पासवान की है. जो लोग संसदीय लोकतंत्र में हेराफेरी कर रहे हैं, जनता और कार्यकर्ता भी ऐसे लोगों के साथ नहीं है.
ये भी पढ़ें- LJP Split Live Update: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चाचा पारस के खिलाफ चिराग ने दिखाया दम
''राष्ट्रीय जनता दल चिराग पासवान के साथ खड़ी है. जमीनी हकीकत जब देखिएगा और पार्टी कार्यकर्ता से बात कीजिएगा तो सभी एक सुर में कहते हैं कि हम लोग स्वर्गीय रामविलास पासवान के साथ थे और चिराग पासवान के साथ ही रहेंगे. डबल इंजन की सरकार एक पार्टी को तोड़ मरोड़कर खाने का काम कर रही है, उसे नेस्तनाबूत करने का प्रयास कर रही है."- जय प्रकाश यादव, पूर्व सांसद राजद नेता
नीतीश सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
जमुई परिसदन पहुंचे राजद के कद्दावर नेता सह बांका के पूर्व सांसद जय प्रकाश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद के चिराग पासवान के समर्थन में खड़े होने की बात कही. साथ ही नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
चाचा और भतीजे में सियासी जंग
बता दें कि शनिवार को चिराग पासवान अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की थी और संसदीय दल के नेता के चयन पर अपना पक्ष रखा था.
चिराग पासवान का दावा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 90 फीसदी से अधिक सदस्य उनके साथ हैं. उन्होंने लोकसभा में पारस को पार्टी का नेता घोषित करने के दूसरे खेमे का दावा स्वीकार करने के फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- भतीजा 'डाल-डाल' तो चाचा 'पात-पात', कुछ यूं चल रही है 'बंगले' पर कब्जे की लड़ाई
एलजेपी में टूट के बाद घमासान जारी
वहीं, शनिवार को ही पारस ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी की अन्य सभी शाखाओं को भंग किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह फैसला दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व वाले समूह की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाए जाने से ठीक एक दिन पहले ही लिया गया.
यही नहीं, नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान भी कर दिया गया. इसमें पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर पारस, सभी चार सांसदों और उनके करीबी पार्टी पदाधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है.