ETV Bharat / state

बिहार के बिगड़ते लॉ एंड आर्डर पर RJD ने जताई चिंता, मॉब लिंचिंग पर सरकार को घेरा - vijay prakash

बिहार में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, सुशासन की सरकार केवल शराबबंदी में ही लगी है. राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

पूर्व मंत्री विजय प्रकाश
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:14 PM IST

जमुई: राजद के नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बिहार के बिगड़ते लॉ एंड आर्डर पर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार प्रदेश में शांति व्यवस्था नहीं रख पा रही है.

बिहार में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, सुशासन की सरकार केवल शराबबंदी में ही लगी है. नीतीश कुमार केवल ढकोसला बात कर रहे हैं. राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

पूर्व मंत्री विजय प्रकाश का बयान

राज्य का हाल-बेहाल
विजय फ्रकाश ने आरोप लगाया है कि प्रशासन लाल फीताशाही के माध्यम से पैसे की उगाही जिला से लेकर सचिवालय तक करवा रहे हैं. लोगों की जान जा रही है ऐसे में कहां है शासन-प्रशासन? लोगों को सरेआम सताया जा रहा है.

कमजोर लोगों को तंग कर रही सरकार
राजद के मंत्री ने तंज कसा है कि नीतीश कुमार के अधिकारी केवल बालू और शराब में पैसा खोज रहे हैं. वह कमजोर तबके के लोगों से पैसा उगाही करते हैं. बिहार में अपराध चरम पर है. सुशासन की सरकार में अपराधियों की मौज है.

जमुई: राजद के नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बिहार के बिगड़ते लॉ एंड आर्डर पर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार प्रदेश में शांति व्यवस्था नहीं रख पा रही है.

बिहार में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, सुशासन की सरकार केवल शराबबंदी में ही लगी है. नीतीश कुमार केवल ढकोसला बात कर रहे हैं. राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

पूर्व मंत्री विजय प्रकाश का बयान

राज्य का हाल-बेहाल
विजय फ्रकाश ने आरोप लगाया है कि प्रशासन लाल फीताशाही के माध्यम से पैसे की उगाही जिला से लेकर सचिवालय तक करवा रहे हैं. लोगों की जान जा रही है ऐसे में कहां है शासन-प्रशासन? लोगों को सरेआम सताया जा रहा है.

कमजोर लोगों को तंग कर रही सरकार
राजद के मंत्री ने तंज कसा है कि नीतीश कुमार के अधिकारी केवल बालू और शराब में पैसा खोज रहे हैं. वह कमजोर तबके के लोगों से पैसा उगाही करते हैं. बिहार में अपराध चरम पर है. सुशासन की सरकार में अपराधियों की मौज है.

Intro:जमुई राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने etv bharat के खबर की सराहना की कहा जनता से जुड़ी समस्या को आपने दिखाया अभी कल ही " एक दलित महिला की खबर जिसमें महिला न्याय के लिए थाने में धरणे पर बैठ गई थी " जब उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा था दबंगों ने धर से निकाल दिया था 10 दिन से न्याय के लिए थाना एसपी डीएम के दरवाजे पर गुहार लगा रही थी " ये मामला खैरा थाना क्षेत्र का है
दुसरी धटना आज से 3--4 दिन पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में भीड़ तंत्र ने कानून अपने हाथ में लेते हुए बेरहमी से पीट - पीटकर एक की हत्या कर दी थी आजतक पुलिस के हाथ खाली धटना के दिन ना तो मृतक को बचा पाई और धटना के बाद मृतक के परिजन द्वारा नामजद मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी एक को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई

बढ़ते अपराध , मॉब लिनचिंग , पुलिस प्रशासन नहीं सुनता आदि मुद्दे पर राजद नेता ने नीतीश पर निशाना साधा



Body:जमुई " बिहार में बढ़ते अपराध मॉब लिंचिंग शासन प्रशासन नहीं सुनता आदि मुद्दों पर राजद नेता ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा "

राजद नेता पूर्व मंत्री जमुई विधायक विजय प्रकाश ------ " नीतीश बाबू आप सुशासन नहीं दुस्साशन का काम कर रहे है

राजद नेता का बड़ा आरोप ------ प्रशासन लाल फीताशाही के माध्यम से पैसे की उगाही जिला से लेकर सचिवालय तक करवा रहे है नीतीश कुमार सुशासन बाबू का प्रशासन का भय खत्म हो गया है दुर्भाग्य है मॉब लिंचिंग की तरह - तरह की धटना हो रही है
कहां है शासन प्रशासन पुलिस कानून किसी को हक अधिकार नहीं कानून अपने हाथ में लेने का जबतक प्रशासन सोया रहेगा ऐसी धटनाओं को अंजाम दिया जाता रहेगा

जमुई हो या फिर बिहार सभी जगह प्रशासन शराब और बालू में पैसा खोजती रहती है कमजोर तबके के लोगों से पैसा उगाही करती है प्रशासन पागल है विपक्ष आवाज उठ रहा है लगातार सत्ता पक्ष मदमस्त हो चुकी है ' मंगनी का राज मिला है ' इसलिए पागल हो चुकी है बौरा रही है पुरे बिहार में स्थिति बद से बदतर है

नीतीश कुमार जी लगातार 15 वर्षो म़े " न्याय के साथ विकास , कानून अपना काम करेगा जैसे नारे दे रही है

वाइट -- राजद नेता पूर्व मंत्री जमुई विधायक विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने etv bharat के खबर की सराहना की कहा जनता से जुड़ी समस्या को आपने दिखाया अभी कल ही " एक दलित महिला की खबर जिसमें महिला न्याय के लिए थाने में धरणे पर बैठ गई थी " जब उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा था दबंगों ने धर से निकाल दिया था 10 दिन से न्याय के लिए थाना एसपी डीएम के दरवाजे पर गुहार लगा रही थी " ये मामला खैरा थाना क्षेत्र का है
दुसरी धटना आज से 3--4 दिन पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में भीड़ तंत्र ने कानून अपने हाथ में लेते हुए बेरहमी से पीट - पीटकर एक की हत्या कर दी थी आजतक पुलिस के हाथ खाली धटना के दिन ना तो मृतक को बचा पाई और धटना के बाद मृतक के परिजन द्वारा नामजद मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी एक को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई

बढ़ते अपराध , मॉब लिनचिंग , पुलिस प्रशासन नहीं सुनता आदि मुद्दे पर राजद नेता ने नीतीश पर निशाना साधा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.