जमुई: लगातार पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होने से नाराज राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर पूरे राज्य में साइकिल यात्रा निकालकर विरोध जताया है. इस के तहत रविवार को जिले के सरकारी बस स्टैंड के पास स्थित राजद कार्यालय से दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने एक साइकिल यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत का विरोध जताया.
किसान को हो रही परेशानी
यह यात्रा राजद कार्यालय से होते हुए कचहरी चौक, महाराजगंज पुरानी बाजार, थाना चौक, महिसोड़ी, खैरा रोड और धर्मशाला होते हुए वापस कार्यालय पहुंचा. इस दौरान राजद के जिला प्रवक्ता अमर कुमार भगत ने बताया कि लगातार पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जिस कारण किसान, व्यवसायी सहित अन्य लोग परेशान हैं.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
अमर कुमार भगत ने बताया कि इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि यदि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी नहीं आयी, तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि राजद के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी यादव ने बताया कि लगातार कई दिनों से पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जहां एक तरफ लोग लॉकडाउन के कारण परेशान थे. वहीं अब पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से अन्य जरूरी सामान की भी कीमत काफी बढ़ गई है.
प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी
जिला प्रवक्ता अमर कुमार भगत ने कहा कि इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस रैली में कई राजद नेता शामिल हुए. इस दौरान राजद नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने की मांग की.