जमुईः बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव रविवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर पुलिस लाइन मलयपुर में दिन भर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. जारी गहमागहमी के बीच ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. इस दौरान अध्यक्ष,मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिव पद सहित कुल 5 पदों केे लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने नामाांकन किया. सभी पद पर दो- दो उम्मीदवार ने पर्चा भरा.
इसे भी पढे़ः सीतामढ़ी कांड पर पुलिस एसोसिएशन ने अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाया सवाल
मुकेश कुमार सिंह बने पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष
नामांंकन के पश्चात गहमागहमी के माहौल में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई. मतगणना के पश्चात चुनाव पर्यवेक्षक ने मुकेश कुमार सिंह को पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया. उन्हें 73 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सदाशिव साहा को 60 मत से ही संतोष करना पड़ा. इस तरह उन्होंने 13 मत से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया. वहीं मंत्री को लेकर हुए मतदान में राकेश पासवान अपने प्रतिद्वंदी राज किशोर पासवान से कडे़ मुकाबले में 3 मत से जीत गए. राकेश को 70 मत मिले जबकि राजकिशोर को 67 मत से संतोष करना पड़ा. उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी ज्ञान भारती को 19 मतों से पराजित किया.
शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर मौके पर मौजूद रहे कई अधिकारी
कोषाध्यक्ष पद को लेकर हुए मतदान में चितरंजन कुमार को 80 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार को 58 मत आए. संयुक्त सचिव पद पर विजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी मोहम्मद मकसूद खान को 10 मतों से बराया. मतदान के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि 176 में से 138 मतदाताओंं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह 77% मतदाताओं ने चुनाव में भाग लिया.
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन शेखपुरा के अध्यक्ष संजय राव, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, संयुक्त सचिव अजय कुमार, उपाध्यक्ष जगन्नाथ महतो मौके पर मौजूद रहे. जबकि लाइन डीएसपी आशीष कुमार की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करानेे को लेकर मलयपुर थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.