जमुई(झाझा): छठ महापर्व को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से नयी पहल शुरू की गई है. इसके अंतर्गत क्यूल आसनसोल रेलखंड पर चलाए जा रहे कई महत्वपूर्ण स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों को विशेष सुरक्षा दी जा रही है. साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिये आरपीएफ झाझा की ओर से मास्क वितरण किया जा रहा है.
आरपीएफ टीम ने किया मास्क वितरण
आरपीएफ टीम ने यात्रियों को ट्रेन में सोशल डिस्टेंस भी बनाये रखने के लिये भी कहा है. वहीं, जागरूकता अभियान के दौरान कोरोना बीमारी के लक्षण और कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि इस महामारी में हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी, तभी हम इस घातक बीमारी से बच सकते हैं. जब तक इस बीमारी का वैक्सीन नहीं आ जाता है तब तक मास्क पहनने के साथ सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई.
कोरोना से बचाव की दी जानकारी
सुरक्षा आयुक्त एसके राठौर के दिशा निर्देश पर झाझा आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गूंजन की देख-रेख में अप और डाउन में आने वाली सभी ट्रेनो में मास्क वितरण किया गया. आरपीएफ की टीम यात्रियों के बीच मास्क वितरण करते हुए उन्हे कोरोना से बचाव की जानकारी भी दे रही है. इस दौरान आरपीएफ आरक्षी नंदु प्रसाद, विमल राय, सिराज अंसारी और सुरेन्द्र पासवान मौजूद रहे.