जमुईः वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाईकर्मियों ने कामकाज ठप करने की चेतावनी दी. नगर परिषद के अंदर सफाई का जिम्मा एनजीओ का है. एनजीओ ने पिछले महीने के वेतन का भूगतान नहीं किया है. इसके विरोध में सफाई मजदूर यूनियन के दर्जनों लोगों नगर परिषद पहुंचकर मेन गेट के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
7 तारीख तक वेतन के भुगतान का था निर्देश
बता दें कि वेतन को लेकर 24 अक्टूबर 2019 को डीएम के समक्ष सफाईकर्मियों और एनजीओ के बीच बैठक हुई थी. जिसमें डीएम ने एनजीओ को निर्देश दिया था कि दैनिक श्रमिकों के वेतन का भुगतान अगले महीने की 7 तारीख तक कर दिया जाए.
नहीं हो रहा वेतन का भुगतान
सफाई मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष बंगाली मेहतर ने कहा कि इस कोरोना काल में भी सफाई कर्मी जी-जान से जुटे हैं. रोजाना नगर की सफाई कर रहे हैं. लेकिन उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
वेतन मांगने पर मिलती है धमकी
वहीं, सफाई मजदूर यूनियन के सचिव पिंकू हरिजन ने कहा कि एनजीओ से वेतन की मांग करने पर धमकी दी जाती है. ससम पर वेतन नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मीयों का परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है.