जमुई: बिहार के जमुई में ट्रेन से गिरकर पॉलिटेक्निक छात्र की मौत (Death Of Polytechnic Student) हो गई. झाझा से ट्रेन पकड़कर वह उड़ीसा जा रहा रहा था, तभी झाझा रेलवे स्टेशन (Jhajha Railway Station) से कुछ दूरी पर ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल छात्र को पुलिस ने इलाज के एंबुलेंस से जमुई सदर अस्पताल के लिए भेजा लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक छात्र की पहचान मुंगेर जिले के साहपुर गांव के आलोक राज पिता जय किशोर मंडल के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि आलोक उड़ीसा में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करता था. वह 15 अगस्त को होने वाली प्रोग्राम में शामिल होने के लिए झाझा से ट्रेन के द्वारा उड़ीसा जा रहा रहा था.
ये भी पढ़ेंः बिहार का ये गांव शराबबंदी को दिखाता है ठेंगा, महिलाएं और पुरुष डेली पीते हैं दारू, VIDEO वायरल
लोक मेरे मामा हैं, आज के ट्रेन से जा रहे थे कॉलेज पढ़ने के लिए , वहां 15 अगस्त को लेकर समारोह भी होने वाला था सेंचुनियर यूनिवर्सिटी उड़ीसा में, फिर हमलोगों को फोन आया की झाझा के आगे ट्रेन से गिर गया है, झाझा से ही ट्रेन पकड़े थें, उड़ीसा जाने के लिए ,पॉलिटेक्निक का तैयारी कर रहे थे उड़ीसा में रहकर"- मृतक का भांजा
"बेटा हमारा उड़ीसा जा रहा था पढ़ने के लिए , पता नहीं ट्रेन से कैसे गिर गया बैग मोबाइल सब उसी के पास था , एम्बुलेंस वाला हमकों एक चिठ्ठा दिया , हम जमुई के इंदपे में काम कर रहे थे तो दिल्ली से हमरा बचबा फोन किया की ऐसा धटना हो गया है तब हमलोग पहुंचे"- राजेश , मृतक का पिता
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जमुई के डॉक्टर परवाज को भेजी राखी, देखें VIDEO