जमुई: बोधवन तालाब चौक चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों की मनमानी लगातार देखने को मिल रही है. जहां एक दिन पहले छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे को उठक बैठक कराया गया था. वहीं, अब खैरा प्रखंड क्षेत्र से अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंचे एक युवक को बच्चे और पत्नी के सामने पुलिस कर्मियों ने लाठी के बल पर उठक बैठक कराया.
युवक को रोक कर कराया उठक बिठक
वहीं, इस घटना के बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि आखिर पुलिस वालों को इस बात की इजाजत किसने दी है कि किसी व्यक्ति रोककर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान पीडित की ओर से कोई गलत कदम उठा लिया जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
'पूरे मामले की जांच की जाएगी'
घटना के बारे में जब सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि ट्रिपल लोड होने के कारण जवानों की ओर से युवक को रोका गया होगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. साथ ही लोगों से अपील की कि इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें.