जमुई: कोरोना संक्रमण के बढते खतरे को देखते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर झाझा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों लोगों का चालान काटा. साथ ही सभी लोगों को मास्क लगाने की हिदायत भी दी गई. वहीं बिना मास्क लगाए घूमने वालों में झाझा थानाध्यक्ष ने सबसे पहले अपना जुर्माना भरा. चलाए गए इस अभियान में भाजपा नेत्री के अलावे शहर के कई नामचीन लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला.
थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान ने दी जानकारी
इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि मास्क पहन कर ही लोग बाजार का कामकाज करें. साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान ने कहा कि शहर से लेकर जिला में कोरोना अपना पांव तेजी से पसार रहा है, जिससे लोग संक्रमित हो रहे हैं.
थाने में आएं तो मास्क लगाकर ही आएं
थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को सुरक्षित होना अतिआवश्यक है ऐसे में लोग अगर जागरूक नहीं हुए तो बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना में शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों को भी मास्क लगाकर ही आना है नहीं तो जुर्माना भरना पड़ेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.